LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 621
कारोबारी के घर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के घर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार वारदात को कारोबारी के घर काम कर चुकी घरेलू सहायिका ने अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपित महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित घरेलू सहायिका को गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता रजत ने इस मामले में थाने में दी गई शिकायत में पुलिस को बताया था कि वे ईस्ट पंजाबी बाग इलाके में रहते हैं। उनका फैंसी लाइट का कारोबार है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी की शाम वह अपने परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए मोती नगर गए थे। जहां से वह 10.30 बजे वापस घर पहुंचे।
कमरे में घुसते ही देखा कि अलमारी का दरवाजा खुला हुआ है। जांच करने पर पता चला कि सफेद पालिथिन में रखे लाखों रुपये गायब हैं। उसमें 5.63 लाख रुपये थे। इसके साथ साथ एक क्रेडिट कार्ड और पत्नी का आधार कार्ड भी गायब था।
उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पंजाबी बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की है। जिसमें अपनी पुरानी घरेलू सहायिका लक्ष्मी को घर में प्रवेश करते और कुछ देर बाद वहां से निकलते हुए देखा। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने एक टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित लक्ष्मी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित महिला ने पहले वारदात में शामिल होने से इंकार किया लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने के बाद उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके निशानदेही पर नकदी बरामद कर लिया है। |
|