सीएम की घोषणा वाला अंधऊ से चौकिया बाईपास अब बनेगा फोरलेन।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पिछले साल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंधऊ-चौकिया बाईपास बनाने की घोषणा के बाद अब टू लेन का प्रस्ताव फोरलेन में बदल गया है। शासन के वित्त विभाग ने टू लेन के 40 करोड़ के प्रस्ताव को वापस कर फोरलेन का प्रस्ताव मांगा है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रस्ताव पर पहले यह टू लेने बनना था।
पीडब्ल्यूडी ने करीब 40 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया था। शासन से प्रस्ताव वित्त विभाग को गया था। अब वहां से फोरलेन का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया है।
3.9 किमी लंबा यह मार्ग बनने से शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी। यह सड़क करीब 25 मीटर चौड़ी होगी। पौने नौ मीटर की दो लेन, ढाई मीटर की डिवाइडर, एक-एक मीटर पटरी होगी। करीब 25 मीटर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। पहले करीब 20 करोड़ रुपये जमीन का मुआवजा पर खर्च आ रहा था, जो अब बढ़ जाएगा।
पहले यह सड़क गांव के बीच से होकर जा रही थी, लेकिन अब गांव के बाहर से निकाली जाएगी। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय के अधिकारी सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के बाद प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। करीब एक सौ करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।
टू लेन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन शासन ने उसे वापस कर दिया है और फोर लेन का प्रस्ताव मांगा है। पहले यह सड़क गांव से होकर जा रही थी, लेकिन अब यह एकदम अलग सड़क होगी, जो गांव के बाहर-बाहर जाएगी। इसका सर्वे कराया जा रहा है। -बीएल गौतम, अधिशासी अभियंता लोनिवि। |