जागरण संवाददाता, कन्नौज। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, सीडीओ राम कृपाल चौधरी व जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0 के अंतर्गत आवास निर्माण के लाभर्थियों को सिंगल क्लिक केक माध्यम से धनराशि प्रेषण कार्यक्रम तिर्वा रोड स्थित एक गार्डन में किया गया।
मुख्यमंत्री के लखनऊ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत जनपद में 1425 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति लाभार्थी 100000 कुल 14 करोड़ 25 लाख रुपये सरकार द्वारा राशि का अंतरण किया। जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी लक्ष्मी, क्षेमकली, शिल्पी, बसन्ती, रम्पा, गायत्री, संतोषी देवी, पूजा पाल, नेमा देवी तथा कैलाशी देवी को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
पक्के मकान में रहना हर किसी का सपना
प्रिया शाक्य ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका परिवार एक साथ एक पक्के मकान में रहे। ऐसे हर सपनों को प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं। वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि आवास का निर्माण कराने के लिए 2.5 लाख रुपये इस योजना के तहत दिये जाते है, इसमें एक भी रुपये आप लोगों को किसी को रिश्वत के रूप में नही देना है। यदि आपसे कोई इसके लिए पैसा मांगता है तो आप लोग इसकी शिकायत करें।
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी-परियोजना अधिकारी डूडा नवनीता राय ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत परित्यक्ता, विधवा महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को स्पेशल फोकस ग्रुप में चयनित कर प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित कराए जाने का प्राविधान है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत पूर्व में जनपद कन्नौज की सभी निकायों में 10401 लाभार्थियों को आवास आवंटित किये गए हैं। जिनमें 10034 लाभार्थियों के द्वारा अपने आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया है। |