गिरफ्तार किए गए लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, मऊ। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मतांतरण के मामले में आठ आरोपितों को निजामुद्दीनपुरा मोहल्ला स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया है। यहां से बड़ी मात्रा में धार्मिक पुस्तक और वाद्य यंत्र भी बरामद किया है। पुलिस की छापेमारी से मोहल्लावासियों की भीड़ एकत्र हो गई।
शहर कोतवाली के सहादतपुरा निवासी राधेश्याम यादव की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने निजामुद्दीनपुरा मोहल्ला स्थित सविता के मकान पर छापेमारी की। इस दौरान प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद मिली। मौके से सरायलखंसी थाना के गालिबपुर निवासी लक्ष्मण गौतम, अभिषेक, उदयभान गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद जनपर के सुरवत पाली निवासी संतोष साहनी, सरायलखंसी थाना के मुंगेश डुमरांव निवासी अमित कुमार सौरभ, शहर कोतवाली के मुसरदह निवासी इंद्रजीत मौर्या, गालिबपुर भीटी निवासी रीता और निजामुद्दीनपुरा निवासी सविता को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही मकान से मतांतरण संबंधित धार्मिक पुस्तक और वाद्य यंत्र बरामद किया। कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों को वापस भेज दिया। शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मतांतरण कराया जा रहा था। कहा कि अवैध मतांतरण कराने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। |