search
 Forgot password?
 Register now
search

समस्तीपुर में स्वच्छता का बड़ा तोहफा, सरकार की पहल से अब बदलेंगे गांव

deltin33 1 hour(s) ago views 314
  

यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।  



जागरण संवाददाता, समस्तीपुर । Lohia Swachh Bihar : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिले में स्वच्छता कार्यों को गति देने के लिए सरकार ने बड़ी वित्तीय स्वीकृति दी है। जिले को कुल 1885.34 लाख रुपये का आवंटन किया गया है। इस राशि से गांवों की सूरत बदलने की तैयारी है।

स्वीकृत राशि एसएनए-एसपीएआरएसएच माड्यूल के माध्यम से सीधे प्रखंड स्तर की कार्यान्वयन एजेंसियों को भेजी जाएगी। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ेगी और कार्यों की रफ्तार भी तेज होगी।

इस राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां घरेलू शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा, वहीं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की स्थायी व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा। योजना के तहत चिन्हित एपीएल व बीपीएल परिवारों, भूमिहीन मजदूरों, दिव्यांगजनों तथा महिला प्रधान परिवारों को घरेलू शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रति शौचालय 12 हजार रुपये की सहायता तय की गई है। जिसमें केंद्र सरकार का अंश 7200 रुपये एवं राज्य सरकार का 4800 रुपये होगा।  
गांव-गांव स्वच्छता की तैयारी

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के राज्य समन्वयक राजेश कुमार ने पत्र जारी किया है। इसमें बताया कि स्वीकृत राशि का उपयोग पूरी तरह नियमों के अनुरूप किया जाएगा तथा प्रखंडवार सघन मानिटरिंग की जाएगी।

इस राशि से नए शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी आवश्यक परिसंपत्तियों का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से गांवों की स्वच्छता व्यवस्था और मजबूत होगी। जिले को ओडीएफ प्लस श्रेणी में बनाए रखने में मदद मिलेगी।  
किस प्रखंड को मिली कितनी राशि

  • प्रखंड - राशि (लाख में)

  • विभूतिपुर - 223.5

  • बिथान - 204.38

  • दलसिंहसराय - 58.37

  • हसनपुर - 128.43

  • कल्याणपुर - 112.11

  • खानपुर -136.66

  • मोहनपुर - 78.00

  • मोहिउद्दीननगर - 23.85

  • मोरवा - 51.96

  • पटोरी - 49.82

  • पूसा - 114.12

  • रोसड़ा - 29.20

  • समस्तीपुर - 71.78

  • सरायरंजन - 112.95

  • शिवाजीनगर - 15.31

  • सिंधिया - 197.29

  • ताजपुर - 23.08

  • उजियारपुर - 93.48

  • विद्यापतिनगर - 14.42

  • वारिसनगर - 70.27
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463557

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com