search
 Forgot password?
 Register now
search

Allu Arjun से मिलकर बेहद इमोशनल हो गई जापानी फैन, सिसक -सिसक कर लगी रोने

LHC0088 3 hour(s) ago views 467
  

रोने लगी अल्लू अर्जुन की फैन (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता भारत ही नहीं विदेशो में भी है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसका एक वाक्या हम आपको आगे सुनाने वाले हैं। टोक्यो में हाल ही में हुई एक घटना ने एक बार फिर उनके विशाल वैश्विक ग्लोबल फैंस को सामने ला दिया है।

दरअसल 16 जनवरी को जापान में पुष्पा 2: द रूल रिलीज की गई। इस मौके पर फिल्म के प्रचार के लिए अल्लू खुद अपने परिवार के साथ टोक्यो में मौजूद थे। इस दौरान उनकी एक जापानी फैन बातचीत के दौरान भावुक हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के नक्शे कदम पर Tiger Shroff, एक बड़ी एक्शन फिल्म पर मारा हाथ
वायरल हो रहा जापानी फैन की वीडियो

वायरल हो रहे एक वीडियो में अल्लू अर्जुन को फिल्म के प्रचार के हिस्से के रूप में आयोजित एक मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम के दौरान प्रशंसकों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। कई प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए, अभिनेता ने भीड़ में मौजूद एक जापानी प्रशंसक को पहचान लिया। एक्टर खुद चलकर उनके पास गए और गर्मजोशी से उसका अभिवादन किया और उससे हाथ मिलाया। इस भाव से फैन बेहद इमोशनल हो गई। बातचीत के दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगी और उसके बाद भी लगातार सिसकती रही, जबकि उसकी सहेली और आसपास के लोग उसे बराबर चुप कराने की कोशिश कर रहे थे।
        View this post on Instagram

A post shared by Kanchan_Prudhvi (@kanchan_prudhvi)

लोगों ने की अल्लू अर्जुन की तारीफ

इस वीडियो को इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कंचन और पृथ्वी ने शेयर किया था, जो जापान में आयोजित फैन मीट में मौजूद थीं। उनके पोस्ट ने ऑनलाइन सबका ध्यान खींचा और प्रशंसकों ने अल्लू अर्जुन की विनम्रता और विदेशों में भी अपने प्रशंसकों के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव की प्रशंसा की।

इस बीच, अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ जापान यात्रा का भरपूर आनंद ले रहे हैं। उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की झलकियां शेयर कर रही हैं। खबरों के अनुसार, परिवार मकर संक्रांति से पहले हैदराबाद से रवाना हुआ था और एक सप्ताह से अधिक समय से जापान में है।

यह भी पढ़ें- Allu Arjun Upcoming Movie: बॉक्स ऑफिस पर फिर से राज करेंगे अल्लू अर्जुन, नई फिल्म का हुआ एलान
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152195

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com