जागरण संवाददाता, बिजनौर। एक महिला प्रधान के पति ने अपनी ही पंचायत की एक किशोरी को अपनी कार में बैठाकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़िता की मां की तहरीर आरोपित महिला प्रधानपति के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शनिवार को मंडावर थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 जनवरी को उसकी 17 वर्षीय बेटी प्रमाणपत्र बनवाने के काम से बिजनौर तहसील जा रही थी। वह दोपहर के समय गांव के बस स्टैंड पर खड़ी थी। उसी समय उनकी पंचायत के प्रधानपति अपनी कार से वहां पंहुचा। उसकी बेटी से जाने के लिए पूछा। प्रधान पति ने उसे बिजनौर तहसील छोड़ने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया। आरोप है कि किशोरी के कार मे बैठते ही आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने मना करने भी आरोपित नहीं माना।
मोबाइल फोन छीना
उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। जिसके बाद वह उसे बिजनौर अपने एक आफिस में ले गया। कहा कि यहां नौकरी कर लेना। रोज आफिस में आना है। जिसके बदले हर रोज पांच हजार रुपये दूंगा। किशोरी के मना करने और घर बताने की बात कहने पर आरोपित उसे अपनी कार में बैठाकर तहसील ले गया। किशोरी ने उसे चकमा देकर अपने घर पहुंची। स्वजन को पूरी जानकारी दी।
स्वजन पीड़िता को लेकर मंडावर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सुमित राठी ने बताया कि रविवार दोपहर आरोपित को मंडावर सीएचसी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार भी कब्जे में ले ली है। आरोपित को कोर्ट मे पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। |
|