मोहम्मपुरिया के मजदूर की निकली 10 करोड़ की लॉटरी (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, रानियां। गांव मोहम्मदपुरिया के मजदूर की पंजाब लोहड़ी बम्पर की 10 करोड़ रुपये की लाटरी लगी है। मजदूर पृथ्वी सिंह के परिवार ने लाटरी लगने पर खुशी जताई है। रविवार सुबह जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया। स्वजन व ग्रामीण लाटरी लगने की खुशी में ढोल की थाप पर जमकर नाचे।
पृथ्वी सिंह ने बताया कि उसने यह लाटरी की टिकट किलियांवाली (डबवाली) से एजेंट मदनलाल से 500 रुपये में खरीदी थी। शनिवार को मदन लाल का उसके पास फोन आया कि आपकी 10 लाख रुपये की लॉटरी निकली है। आप अपनी लाटरी टिकट का नंबर बताओ। मदन लाल ने बताया कि उसको इस बात पर विश्वास नहीं हुआ।
फिर उसने यह बात एडवोकेट गुरबख्शीश सिंह को बताई। एडवोकेट गुरबख्शीश सिंह ने मदन लाल से बात की। एडवोकेट गुरबख्शीश सिंह ने बताया कि पहले तो उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। उन्हें लगा कि यह कोई फ्राड है। फिर वाटसअप पर इस नंबर को चेक किया तो यह नंबर वाकई में मदन लाल लाटरी वाले का था। फिर उन्होंने मदन लाल को फोन करके लाटरी के टिकट का नंबर बताया।
टिकट का नंबर मिलान होने पर मदन लाल ने उन्हें बताया कि उनकी लॉटरी 10 लाख रुपये की नहीं बल्कि 10 करोड़ रुपये की निकली है। वहीं आज गांव में पृथ्वी सिंह के घर आए मदन लाल ने बताया कि उनकी लाटरी की दुकान से कईयों को लॉटरी निकली है। लाटरी का सबसे बड़ा इनाम 10 करोड़ रुपये आज निकला है। पृथ्वी सिंह को अपना लाटरी टिकट और दस्तावेज चंडीगढ़ जाकर जमा करवाने हैं और लाटरी के रुपये उसके खाते में ही आएंगें।
वहीं पृथ्वी सिंह ने कहा कि लाटरी निकलने पर उसे बहुत खुशी हुई है अब उसका परिवार करोड़पति बन गया है। लाटरी के इस रुपये को वह अच्छे कार्यों में लगाएगा। गांव के सरपंच ने कहा कि पृथ्वी सिंह का परिवार ईमानदार है। यह परिवार मेहनत-मजदूरी करके अपना पेट पालता है। |
|