पार्किंग को लेकर हुए विवाद में भाजपा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नतिन्द्र मुखीजा पर जानलेवा हमला
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में करीब एक दर्जन लोगो ने भाजपा के पूर्व जिला प्रधान व वर्तमान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नतिंद्र मुखीजा पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी चौपहिया गाड़ी की तोड़फोड़ की। घटना शनिवार देर सांय 7 बजे आजाद नगर में घटित हुई। पता चला है कि हमलावारो ने हथियारो से लैस होकर जमकर पिटाई की, जिसमें मुखीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
उपचाराधीन नतिन्द्र मुखीजा ने बताया कि दो वर्ष पहले उन्होंने आजाद नगर में कुछ दुकाने खरीदी थी, जहां उन्होंने अपना घर और कार्यालय बनाया था। उन्होंने कहा कि पार्किंग को लेकर कुछ लोगो से विवाद चल रहा था और आपसी बातचीत के माध्यम से मामला सुलझ भी गया था। आरोप है कि शनिवार को एक बार फिर से कुछ लोगो ने उन्हें बुलाया और बातचीत करने के बाद जब वह वापिस घर की तरफ जाने लगे तो उन पर हमला बोल दिया।
उसके बाद स्वजनो द्वारा जब उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाना चाहा तो वहां भी लोगो ने उनका रास्ता रोककर हमला करने की कोशिश की। धुंध ज्यादा होने के चलते उनके स्वजनो ने फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल ले जाने की बजाय उन्हें ममदोट के कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर ले जाकर उपचार के भर्ती करवाया, जहां उन्हें टांके आए है। उन्होंने कहा कि दर्जनो की संख्या में लोगो ने बिना किसी खौफ के सरेआम गुंडागर्दी का तांडव किया है, जिन पर सख्त कार्यवाई अमल में लाई जानी चाहिए।
थाना सिटी प्रभारी कशमीर सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान है और पुलिस पार्टी ने मौके पर जाकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नतिन्द्र मुखीजा ने जिन लोगो से भूमि खरीदी थी, उनसे कुछ झगड़ा चल रहा था और उन्हीं लोगो ने मुखीजा पर हमला किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिसके बाद कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं भाजपा जिला प्रधान सर्बजीत सिंह बोबी बाठ ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे किसी को भी गुंडे बुलाकर हमला नहीं करना चाहिए। पुलिस को चाहिए कि नतिन्द्र मुखीजा को इंसाफ दिलवाए। |
|