प्रतीकात्मक फोटो।
जागरण संवाददाता, हरदोई। झोपड़ी में शनिवार देर शाम आग लगने से सो रहे वृद्ध की जलकर मौत हो गई। स्वजन ने आरोप से इन्कार किया है। अलाव से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने की आशंका व्यक्त की है। पिहानी के ग्राम हिंदूनगर के रामबहादुर सिंह खेती करते थे। घर से कुछ दूरी पर झोपड़ी बनाकर अकेलेे रहते थे। जबकि बेटा सुमित परिवार के साथ घर में रहता है।
शनिवार की देर शाम रामबहादुर झोपड़ी में सो रहे थे। उसी समय झोपड़ी में आग लग गई। लपटें उठती देखकर स्वजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जब तक रामबहादुर को झोपड़ी से निकाला गया। वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। स्वजन आनन-फानन में एंबुलेंस से सीएचसी लेकर गए।
मेडिकल कॉलेज किया अस्पताल
चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने आरोप से इन्कार किया है। झोपड़ी में जल रहे अलाव से निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका व्यक्त की है। कोतवाल छोटेलाल ने बताया कि घटना संज्ञान में है। शिकायत मिलने पर घटना की जांच कर आगेे की कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध हालात में महिला व दो बच्चे जले: शहर कोतवाली के ग्राम जोगीपुर पहाड़िन ने बताया कि उसका पति जनिया नशे का आदी है। पति के साथ बरेली स्थित मायके में रहती है। एक सप्ताह पहले पति नशे में घर आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर चूल्हे पर भगौना में रखा खौलता पानी ऊपर फेंक दिया थी।
वह और दो बच्चे झुलस जल गए थे। शनिवार को वह गांव आई और मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार कराया। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि बरेली की घटना है। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है। |
|