एसएन मेडिकल कॉलेज।
जागरण संवाददाता, आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशियलिटी विंग (एसएस) के वार्ड फुल हैं, आयुष्मान और पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के लाभार्थी 78 निजी अस्पतालों में निश्शुल्क सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी एसएन की एसएस विंग में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। हृदय, गुर्दा, कैंसर मरीजों के साथ ही न्यूरोसर्जरी और अचानक से तबीयत बिगड़ने पर इन दोनों योजनाओं के मरीजों को स्वजन एसएन में भर्ती करा रहे हैं।
एसएस विंग में 208 बेड, एसएन में 80 प्रतिशत हृदय पीड़ित मरीजों का निश्शुल्क इलाज
आयुष्मान लाभार्थी और राज्य कर्मचारियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से 78 निजी अस्पताल के साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज सहित 23 सरकारी अस्पताल अनुबंधित हैं। इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों के कार्ड लेकर अनुबंधित निजी अस्पताल में पहुंचने पर पहले जांच कराई जाती है। जांच में जिस बीमारी की पुष्टि होती है उसकी आनलाइन रिपोर्ट भेजकर निश्शुल्क इलाज के लिए अनुमति ली जाती है।
निजी अस्पतालों में निश्शुल्क इलाज की जगह एसएन में इलाज करा रहे मरीज
इस प्रक्रिया में समय लगता है, इस दौरान अस्पताल में जांच के साथ ही दवा सहित अन्य चार्ज के पैसे जमा करने पड़ते हैं। इसे लेकर आए दिन विवाद होता है। ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज की एसएस विंग में पिछले वर्ष जनवरी में हृदय रोगियों के लिए एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी की सुविधा शुरू की गई थी। इसके बाद गुर्दा, पेट संबंधी बीमारियों के साथ न्यूरोसर्जरी की सुविधा भी एसएस विंग में शुरू की गई।
एंजियोग्राफी आयुष्मान योजना में शामिल नहीं
हृदय रोगियों की एंजियोग्राफी आयुष्मान योजना में शामिल नहीं है इसलिए शुल्क जमा कराया जाता है लेकिन एंजियोग्राफी में ब्लाकेज होता है तो एंजियोग्राफी का शुल्क भी वापस किया जा रहा है और एंजियोप्लास्टी निश्शुल्क की जा रही है। 80 प्रतिशत मरीजों की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी के साथ ही गुर्दा, पेट, कैंसर, न्यूरोसर्जरी दोनों योजनाओं के लाभार्थियों के साथ ही असाध्य रोग निधि से निश्शुल्क की जा रही है। आइसीयू में भी निश्शुल्क इलाज किया जा रहा है। एसएस विंग में 208 बेड हैं, सभी बेड फुल हैं।
एसएस विंग के चार्ज
एंजियोग्राफी - 6000 रुपये तक ( यूजर चार्ज 1600 रुपये, 4400 रुपये का सर्जिकल सामान)
एंजियोप्लास्टी -75000 रुपये तक (यूजर चार्ज 3300 रुपये, स्टेंट का चार्ज 40 हजार रुपये, 30000 रुपये अन्य सामान)
पेसमेकर - 3300 रुपये यूजर चार्ज ( पेसमेकर की कीमत 80 हजार से दो लाख रुपये तक )
वार्ड में बेड का चार्ज -250 रुपये
आइसीयू बेड चार्ज -1000 रुपये
निश्शुल्क सुविधा- आयुष्मान कार्ड धारक, असाध्य रोग निधि से राशन कार्ड धारक और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए
आगरा में आयुष्मान योजना का हाल
- 205152- आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार
- 912134 - लोगों के बनाए जा चुके हैं आयुष्मान कार्ड
- 49815 - 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के बन चुके हैं आयुष्मान कार्ड
- 161021 - मरीज करा चुके हैं आयुष्मान योजना से लाभ
- 23 -एसएन, जिला अस्पताल, सीएचसी सहित सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क इलाज
- 78 -निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से अनुबंधित
प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि जब मरीज भर्ती होता है उसी दौरान आयुष्मान और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के कार्ड के संबंध में जानकारी ली जाती है, जिनके पास कार्ड होता है उसका सत्यापन करने के बाद निश्शुल्क इलाज शुरू कर दिया जाता है। |