छपरा जंक्शन पर उमड़ी भारी भीड़
जागरण संवाददाता, छपरा। दरोगा भर्ती परीक्षा और मकर संक्रांति पर्व के बाद घर लौट रहे यात्रियों के कारण छपरा जंक्शन पर रविवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेशन के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म, सर्कुलेट एरिया और प्रवेश–निकास द्वार पर यात्रियों का जबरदस्त दबाव देखने को मिला। संभावित अव्यवस्था को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई और लगातार मोर्चा संभाले रही।
जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी और आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज विनोद कुमार यादव स्वयं दल-बल के साथ स्टेशन परिसर में मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मी यात्रियों को अनुशासित तरीके से कतारबद्ध कर ट्रेन में चढ़ाने, अनावश्यक भीड़ को हटाने और प्लेटफॉर्म पर सुचारू आवागमन बनाए रखने में जुटे रहे।
यात्रियों को सही दिशा-निर्देश देने के लिए लगातार माइकिंग के माध्यम से सूचनाएं प्रसारित की जाती रहीं, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति न बने।
सुविधा को लेकर विशेष सतर्कता
पवित्र स्नान से लौट रही महिला यात्रियों, बुजुर्गों और बच्चों की सुविधा को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। उनके लिए अलग से बल की तैनाती की गई, जो न केवल उन्हें सुरक्षित प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में मदद कर रहा था, बल्कि उनकी इच्छित ट्रेनों के आगमन और प्लेटफॉर्म की अग्रिम जानकारी भी दे रहा था। सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्टेशन परिसर और आसपास लगातार गश्त की जा रही थी, जिससे स्थिति नियंत्रण में बनी रही।
इसी दौरान दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच को लेकर अव्यवस्था की सूचना मिली। बताया गया कि बिहार पुलिस की परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों ने एसी डिब्बों में अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया।
कोच अटेंडेंट द्वारा शिकायत किए जाने पर आरपीएफ और जीआरपी ने हस्तक्षेप का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। हालांकि, कुछ आरपीएफ जवान ट्रेन में सवार होकर भीड़ को नियंत्रित करते हुए नजर आए।
आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। |
|