सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा थाना के थानाध्यक्ष के नाम पर फोन कर जालसाजों ने थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से 41:97 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित व्यक्ति मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव निवासी संतोष कुमार यादव बताए गए। जब संतोष को लगा कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गए तो पुलिस से शिकायत की।
इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 04/26 धारा 303(2), 318(4) बीएनएस के तहत दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
केस से बचाने के नाम पर रुपये की मांग
पीड़ित संतोष ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने खुद को थाना का बड़ा बाबू बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ किसी मामले की केस दर्ज हुई। फिर उसने डर का माहौल बनाकर केस से बचाने के नाम पर रुपये की मांग की।
पहले 15,700 रुपये की मांग हुई तो उसने गलती से 1,570 रुपये भेजे जाने पर दोबारा 14,500 रुपये भेजवाए। इसके बाद आरोपित ने जेल भेजने की धमकी देते हुए 25,000 रुपये और फिर 35,000 रुपये की मांग रखी। बार-बार रुपये मांगने पर पीड़ित को शक हुआ और उन्होंने कल काट दिया।
राशि की बरामदगी के प्रयास में जुटी पुलिस
बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। पीड़ित के अनुसार कुल 41 लाख 97 हजार रुपये अलग-अलग किश्तों में आरोपित के बताए खाते में भेजे हैं। बैंक का ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट सहित उपलब्ध अन्य साक्ष्य आवेदन के साथ पुलिस को सौंपा हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। कांड संख्या 04/26 धारा 303(2), 318(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई अनूप कुमार मौर्य को सौंपी गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपित की पहचान और राशि की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। |
|