बहादुरगढ़ नगर परिषद शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सड़कों किनारे कूड़ा मुक्त करने की योजना बना रही है। एआई जेनरेटेड
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। शहर में अब सड़कों के किनारे कूड़ा बिखरा हुआ नहीं दिखेगा। नगर परिषद कूड़ा इकट्ठा करने के लिए सेकेंडरी पॉइंट बनाएगी, जिससे कचरा व्यवस्थित तरीके से इकट्ठा करके ठिकाने लगाया जा सके। इस संबंध में चेयरपर्सन सरोज राठी ने झज्जर रोड पर वार्ड नंबर 23 में सात लाख रुपये की लागत से बनने वाले सेकेंडरी कूड़ा कलेक्शन पॉइंट का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, मार्केट कमेटी चेयरमैन विनोद कौशिक और पार्षद प्रतिनिधि संजीव मलिक भी मौजूद थे। नगर परिषद की योजना के अनुसार, सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पूरे शहर में 6 से 7 सेकेंडरी कूड़ा कलेक्शन पॉइंट बनाए जाएंगे। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि नगर परिषद का लक्ष्य शहर को साफ, स्वस्थ और रहने लायक बनाना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार राज्य में विकास और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सरकार की इसी सोच के अनुरूप नगर परिषद शहर में आधुनिक सफाई व्यवस्था लागू कर रही है। वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा ने कहा कि यह योजना शहरवासियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। इससे कचरे का सही प्रबंधन हो पाएगा और सफाई कर्मचारियों का काम भी आसान होगा।
मार्केट कमेटी चेयरमैन विनोद कौशिक ने कहा कि सफाई सिर्फ एक विभाग की नहीं, बल्कि सबकी जिम्मेदारी है। पार्षद प्रतिनिधि संजीव मलिक ने कहा कि वार्ड 23 और आसपास के इलाकों में कचरा प्रबंधन की लंबे समय से चली आ रही समस्या अब इस सेकेंडरी पॉइंट के बनने से हल हो जाएगी।
इस मौके पर पार्षद राजेश तंवर, चेयरपर्सन के प्रतिनिधि रमेश राठी, सत्यव्रत कादियान, मनमोहित गुप्ता, संदीप कुमार, रामकिशन, रामकुमार, जगबीर, चांद सिंह, नरेश, कश्मीर, बलजीत, करण सिंह, दिलदार और रामभज मौजूद थे। |