LHC0088 • 9 hour(s) ago • views 521
तस्करों को छोड़ने के मामले की जांच कर रहे एसओ।
संवाद सूत्र, बछरावां (रायबरेली)। थाने में तैनात एक दारोगा की कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। आरोप है कि दारोगा ने गांजा तस्करों को पकड़ा, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। बात जब थाने तक पहुंची तो नवागंतुक थानेदार ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
सूत्र बताते हैं कि लखनऊ जनपद के नगराम से कुछ लोगों के गांजा लेकर क्षेत्र में आने की सूचना दारोगा को मिली थी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए विनायकपुर पुलिया के पास संबंधित लोगों को कार सहित रोक लिया। जांच की तो मुखबिर की सूचना सही मिली। आरोप है कि इसके बाद दारोगा कार में बैठ गए और कुछ देर बाद उतरे, जिसके बाद कार सवार लोग लौट गए।
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि दारोगा की कार सवार लोगों से पैसों को लेकर सौदेबाजी हुई, जिसके बाद दारोगा ने उन्हें छोड़ दिया। फिलहाल ये मामला क्षेत्र में गर्म है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल का कहना है कि मामले की सूचना मिली है। जांच भी की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। |
|