बाइक ने मारी टक्कर, राहगीर की मौत।
जागरण संवाददाता, जम्मू। नगरोटा के जगटी टांडा इलाके में हुए सड़क हादसे में राहगीर की मौत हो गई। हादसे के समय राहगीर सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे राहगीर की मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपित की पहचान कर उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। यह घटना शनिवार सुबह नौ बजे जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के जगटी, टांडा में पेश आई। चुन्नी लाल निवासी जगटी अपने घर से निकल कर किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे।
जैसे ही वह सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए आगे बढ़े तो इस दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जीएमसी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नगरोटा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी। जिसे पुलिस कर्मियों ने फिर से बहाल करवाया। |