प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल से देश की रेल यात्रा को और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और हावड़ा–गुवाहाटी के लिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक, तेज और सुरक्षित सफर प्रदान करना है। नई ट्रेनों से उत्तर बंगाल को देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों से जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आसान और समय बचाने वाली बनेगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आधुनिक पुश-पुल तकनीक पर काम करती हैं और लंबी दूरी की अंतर-राज्यीय यात्रा के लिए विशेष सुविधाओं से लैस हैं। इस कदम से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि देश में रेल नेटवर्क को भी और आधुनिक बनाने में मदद मिलेगी।
उत्तर बंगाल को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ा जाएगा
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-s-bengal-singur-visit-congress-s-negative-politics-being-continuously-rejected-by-bharat-says-pm-article-2342808.html]PM Modi: \“कांग्रेस की \“नकारात्मक राजनीति\“ को भारत ने नकारा\“, असम के कलियाबोर में पीएम मोदी ने भरी हुंकार अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 12:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-cold-rain-alert-imd-next-4-days-weather-update-north-india-article-2342786.html]Weather Update: दिल्ली-NCR और इन राज्यों में अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड और बारिश, IMD का अलर्ट जारी अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 10:08 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-plummets-to-severe-plus-levels-hits-489-in-anand-vihar-as-toxic-smog-shrouds-capital-imd-cold-wave-alert-article-2342733.html]Delhi AQI: दिल्ली में जहरीली धुंध के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड का डबल अटैक, फिर से लागू हुआ GRAP-4 अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 7:45 AM
नई ट्रेन सेवाओं से उत्तर बंगाल को देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों से जोड़ने में मदद मिलेगी। इससे लंबी दूरी की यात्रा आसान, तेज और आरामदायक होगी। पीएम मोदी ने मालदा में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा से गुवाहाटी के लिए रवाना किया और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस के रूट
- न्यू जलपाईगुड़ी → नागरकोइल (तमिलनाडु)
- न्यू जलपाईगुड़ी → तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)
- अलीपुरद्वार → एसएमवीटी बेंगलुरु
- अलीपुरद्वार → पनवेल (मुंबई)
आधुनिक तकनीक और सुविधाएं
अमृत भारत एक्सप्रेस ‘पुश-पुल’ तकनीक पर काम करती हैं, यानी दोनों सिरों पर इंजन लगे होते हैं। इससे ट्रेन तेजी से चलती है और समय बचता है। यात्रियों के लिए इसमें बेहतर बैठने की व्यवस्था, फोल्डेबल स्नैक टेबल, एलईडी लाइटिंग, एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन वाली बोगियाँ और स्टेनलेस स्टील ग्रिल वाले पंखे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम से यात्रा के दौरान वास्तविक समय में अपडेट मिलते रहेंगे।
किराया और आरक्षण का ढांचा
रेलवे ने बताया कि स्लीपर क्लास में न्यूनतम यात्रा दूरी 200 किलोमीटर होगी, जबकि सेकेंड क्लास में 50 किलोमीटर तय है। 200 किलोमीटर तक की स्लीपर यात्रा का आधार किराया 149 रुपये, और 50 किलोमीटर की सेकेंड क्लास यात्रा का किराया 36 रुपये होगा। रिजर्वेशन चार्ज और सुपरफास्ट चार्ज अलग से लागू होंगे।
RAC सीटें अब नहीं होंगी उपलब्ध
स्लीपर क्लास में RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) सीटें अब नहीं मिलेंगी। वहीं, अनारक्षित सेकेंड क्लास टिकट पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे।
Weather Update: दिल्ली-NCR और इन राज्यों में अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड और बारिश, IMD का अलर्ट जारी |