LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 766
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सम्बलपुर–गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के बी-2 कोच का पहिया नारायणपुर अनंत स्टेशन के पास अचानक जाम हो गया।
पहिया में हाट एक्सल होने के कारण उससे चिंगारी और धुआं निकलने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर और सतर्क यात्रियों ने तुरंत ट्रेन रोकने का संकेत दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन को नारायणपुर अनंत स्टेशन पर करीब चार मिनट तक रोका गया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने हाट एक्सल को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन को सावधानीपूर्वक मुजफ्फरपुर लाया गया, जहां बी-2 कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
बी-2 कोच में सवार लगभग 20 यात्रियों को बी-4 कोच में स्थानांतरित किया गया और उन्हें बर्थ की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
तकनीकी जांच और कोच हटाने की प्रक्रिया के चलते मौर्य एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुबह 8.07 बजे से 10.09 बजे तक खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को हाजीपुर के लिए रवाना किया गया। लंबे समय तक प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन के खड़े रहने से यात्रियों में नाराजगी देखी गई।
वहीं गोरौल और भगवानपुर स्टेशन के कुछ यात्री मुजफ्फरपुर में उतरकर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। मौर्य एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर खड़े रहने के कारण 02569 दरभंगा–नई दिल्ली क्लोन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी रोक-रोककर मुजफ्फरपुर लाया गया, जिससे वह अपने निर्धारित समय से 1.26 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन विलंब होने के कारण यात्रियों में अपराध अफ्रीका माहौल रहा। |
|