LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 1005
4x4 गाड़ी बताकर शिंकुला गए पर्यटक बर्फ में फंसे। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मनाली। शुक्रवार सुबह फोर बाई फोर वाहन बताकर दारचा से शिंकुला गए उत्तराखंड के आठ पर्यटक बर्फ में फंस गए। पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलते ही लाहुल स्पीति पुलिस शिंकुला की ओर रवाना हो गई।
उत्तराखंड के यह पर्यटक बर्फ देखने के चक्कर में जांस्कर समदो से भी आगे निकल गए। इस बीच बर्फ की रफ्तार तेज हो गई और पर्यटक वाहन बर्फ में फंस गया। लाहुल स्पीति पुलिस ने सभी पर्यटकों को वाहन सहित सुरक्षित चेक पोस्ट जिस्पा पहुंचाया।
जिस्पा चौकी प्रभारी ओम राज ने बताया कि पर्यटकों ने अपने वाहन को फोर बाई फोर बताया और वाहन में भी फोर बाई फोर लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि पता चलते ही मौके पर पहुंचे तब पता लगा कि वाहन फोर बाई फोर नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने स्थानीय वाहन चालक की मदद से इन पर्यटकों को वाहन सहित जिस्पा पहुंचाया।
एसपी लाहुल स्पीति शिवानी मेहला ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वो इस तरह से अपनी जान को जोखिम में न डाले। उन्होंने कहा कि पर्यटक प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए दारचा से आगे फोर बाई फोर वाहन में ही सफर करें। |
|