सुमेरपुर थाने के सामने कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगाए लोग। जागरण व मुख्य आरोपित अफान खान व उसका पिता आरोपित मौलाना खान। सौजन्य इंटरनेट मीडिया
अनुराग मिश्रा, हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर में लव जिहाद का मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि समाज पर भी सवाल खड़े करता है। एक हिंदू किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया गया, फिर उससे दरिंदगी की। सरकारी जमीन पर बने पिता के लाज में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। मतांतरण का दबाव न मानने पर किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल किया। सूचना मिलते ही पूरे शहर में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी अबान उर्फ अफान खान को गिरफ्तार किया। फिर कहानी ने नया मोड़ लिया, आरोपी के पिता की कथित काली कमाई और अवैध कब्जों की परतें भी खुलने लगीं।
15 जनवरी को सुमेरपुर में हंगामा
कस्बे में कमलेश तिराहा निवासी लकड़ी कारोबारी मौलाना खान के बेटे अफान खान ने एक हिंदू युवती को अपना धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फसांया और दुष्कर्म के बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती पर मतांतरण का दबाव बनाने लगा। युवती के मना करने पर युवक ने बुधवार को देर रात युवती के अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर दिए। वीडियो प्रचलित होते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप उठा और सुबह से ही पीड़िता के घर पर हिंदूवादी संगठनों के नेताओं, कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
बंद रहा बाजार
हिंदूवादी संगठन पीड़िता के पिता को साथ लेकर थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। लोगों ने बाजार बंद कराकर थाने के सामने सागर हाईवे जाम कर दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपित युवक के घर के बाहर भी जमकर हंगामा करते हुए पथराव किया। जिससे वाहन और घर की शीशे की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति व महामंडलेश्वर स्वामी ज्योर्तिमयानंद गिरि महाराज समेत अन्य लोग भी थाने में पहुंच गए और आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह हंगामा करीब पांच घंटे तक चलता रहा।
पांच थानों की पुलिस तैनात हुई
हंगामे की सूचना पर हमीरपुर, सुमेरपुर, कुरारा, ललपुरा समेत पांच थानों का पुलिस बल सुमेरपुर पहुंच गया। एसडीएम केडी शर्मा व सीओ सदर राजेश कमल भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर कस्बा निवासी मौलाना खान एवं उसके पुत्र अफान खान के खिलाफ मतांतरण, दुष्कर्म करने, जानमाल की धमकी देने, पास्को एक्ट समेत कुल नौ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपित अफान खान व उसके पिता मौलाना खान के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट, आइटी एक्ट, धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित के पिता मौलाना खान को हिरासत में ले लिया।
देर शाम अबान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
आरोपित मुस्लिम युवक को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसके पैर में गोली लगी। आरोपित द्वारा उपयोग में लाया गया मोबाइल फोन के संबंध में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मोबाइल फोन देवगांव रोड के पास जंगल में छिपा रखा है। मोबाइल फोन की बरामदगी के दौरान आरोपित ने पहले से ही छिपाकर रखे अवैध तमंचा व कारतूस मौके से ही झाड़ियों से निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया।
आरोपितों के आरा मशीन कारोबार पर वन विभाग का छापा, किया सीज
मुख्य आरोपित अफान खान के पिता आरोपित मौलाना खान का लकड़ी का पुश्तैनी कारोबार है। कस्बे के साथ इनका कारोबार पंधरी, पचखुरा खुर्द सहित अन्य गांवों में चलता है। इस कारोबार को मुख्य आरोपित के स्वजन संचालित करते हैं। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने दोपहर बाद पचखुरा खुर्द में संचालित आरा मशीन पर छापा मारकर उसे सीज कर दिया है। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टीम को आरा मशीन में 80 क्विंटल प्रतिबंधित नीम की लकड़ी मिली है। विभाग ने लकड़ी के साथ आरा मशीन को सीज किया है।
रात में गायब हो गई की सीज की गई प्रतिबंधित लकड़ी
आरा मशीन सहित पूरी लकड़ी को सीज कर दिया गया था ,लेकिन वन विभाग द्वारा इस लकड़ी की सुरक्षा के लिए किसी कर्मी को नहीं लगाया, जिससे आरोपितों के अज्ञात गुर्गों ने सीज की गई लकड़ी को ट्रकों में लदवाकर कर रात में गायब कर दिया। इस संबंध में प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरा मशीन में मौके पर मौजूद सिसोलर निवासी शीलू, कैथी के सचिन, पंधरी निवासी ब्रजेश कुमार के सुपुर्दगी की गई थी। जिन्हें लकड़ी सिपुर्द करने की बात कही गई है वह सभी खुद ही अवैध कटान कर लकड़ी को आरामशीन पहुंचाते हैं। अधिकारी ने कहा कि टीम को मौके पर भेजा गया है। मौलाना खान का मुख्य व्यवसाय लकड़ी का ही है, जिसका कस्बे के अलावा मौदहा क्षेत्र के बिगहना, बसवारी, बिहुनी व कुरारा आदि में भी कारोबार फैला है।
पिता के लाज में किया था दुष्कर्म, बनाया था वीडियो
आरोपित ने पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया कि उसने हिंदू किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को कस्बा के बस स्टैंड के पास संचालित उसके पिता के इंडियन लाज में दिया और वहीं पर उसके अश्लील वीडियो बनाए। मुख्य आरोपित के अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस रात 10 बजे इंडियन लाज पहुंची और उसको खाली कराते हुए ताला बंद कर दिया और लाज में लगे कैमरों का डीवीआर कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने शुक्रवार को अबान के आरोपित पिता मौलाना खान को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मौलाना खान ने रुपयों के बल पर सिंचाई विभाग की बंधी पर बनवाया लाज
आरोपितों की संपत्ति आदि की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपित अबान के पिता मौलाना खान ने पैसों के बलबूते पर सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन (बंधी) को दबंगई से ध्वस्त करके लाज का निर्माण कराया था। इस सरकारी बंधी में बने भवनों को ढहाने के लिए सरीला तहसील के रहटिया गांव निवासी श्यामबाबू ने वर्ष 2021 में हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल करके अवैध निर्माण हटाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सिंचाई विभाग की रिपोर्ट को आधार बनाकर वर्ष 2021 में ही इसे हटाने के आदेश पारित किया था। इसके बाद प्रशासन ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल करके छह माह का समय मांगा था। बाद में प्रशासन हाईकोर्ट के उस आदेश को ही भूल गई।
शिकायतकर्ता की मौत के बाद पैरवी भी पड़ गई थी सुस्त
सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने इंडियन लाज में मौलाना खान का बेटा अबान रंगरलिया मनाता रहा और प्रशासन अंजान बना रहा। वहीं याचिकाकर्ता श्यामबाबू की आदेश के कुछ समय बाद मौत के बाद पैरवी सुस्त पड़ गई। मौलाना खान ने इसी का फायदा उठाया और अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बने अपने लाज पर बुलडोजर चलने से बचाने में सफल रहा। कहीं न कहीं इसमें प्रशासन की भी मूक सहमति भी रही। फिलहाल उक्त मामले में स्व. श्यामबाबू के बेटे यशवंत अब पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह न्यायालय के आदेश की अवमानना पर पुन हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बंधी की सरकारी जमीन पर ज्यादातर भूमाफिया कब्जा हैं। भूमि पर बड़े-बड़े कार्यालय, प्रतिष्ठान संचालित हैं। प्रशासन न्यायालय के आदेश के बाद इन भी भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से कदम पीछे खींचे है।
जेल भेजा गया मौलाना खान, आश्रम की जमीन पर बना है मकान
हिंदू किशोरी संग दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपित अफान खान उर्फ अबान के पिता मौलाना खान को पुलिस ने शनिवार को डाक्टरी परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में मौलाना खान का मकान आश्रम की जमीन पर बना मिला है। प्रशासन उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को मौलाना खान के आरा मशीन कारखाने को भी सीज कर दिया गया था, लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते आरा मशीन में जो प्रतिबंधित लकड़ी सीज की गई थी उसे रात में ट्रकों में भरकर दूसरी जगह भेज दिया गया, जिसका फोटो भी प्रचलित हुआ है।
नाला निर्माण में भी दिखाई दबंगई, रुकी जल निकासी
गल्ला मंडी के बगल में बनाए गए व्यापारिक प्रतिष्ठान का नाला इतना ऊंचा बना है कि मंडी परिसर का पानी बारिश में बाहर नहीं निकल पाता है। मंडी सचिव ब्रजेश कुमार निगम ने बताया कि मंडी परिसर की जल निकासी नाले के माध्यम से कस्बे के बस स्टैंड की ओर है। इस ओर मंडी के ठीक बगल में मौलाना खान का व्यापारिक प्रतिष्ठान है और उसने अपने प्रतिष्ठान के आगे जो नाला बनवाया है। वह मंडी नाला से काफी ऊंचा बनवा दिया है। इससे मंडी का पानी नहीं निकल पाता है। इसके लिए उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। लेकिन मौलाना खान के रसूख के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से किसानों और व्यापारियों को जूझना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Ganga Pollution: \“नमामि गंगे\“ के बीच गंगा मैली, 38 साल में 1621 करोड़ खर्च फिर भी मैली क्यों बह रही गंगा
यह भी पढ़ें- बिल्हौर में गोवंश को लेकर सियासी घमासान: सपा-भाजपा विधायकों के विवादास्पद बयान, बढ़ा राजनीतिक टकराव
यह भी पढ़ें- Kanpur में प्रेम विवाह की खूनी कहानी: अवैध संबंधों के शक में पत्नी को गला घोंट मार डाला, थाने पहुंच किया सरेंडर |
|