जागरण संवाददाता, चित्रकूट। चित्रकूट में बुजुर्गों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिलाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब तक 83 फीसद बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। ऐसे और बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है। जिला अस्पताल सहित एक सैकड़ा से अधिक केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा है।
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर 2025 से 70 साल की आयु पूरी कर चुके बुजर्गों को भी आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए निर्देश मिला था। शासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में काम शुरू किया।गांव गांव में आशाओं को सर्वे करके यह पता करने के लिए बोला गया कि वहां पर कितने ऐसे महिला व पुरुष हैं जो 70 साल की आयु पूरी कर चुके हैं। आशाओं ने 70 से अधिक आयु वर्ग वालों को चिंहित किया। इसके बाद इनके आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ।
उत्तर प्रदेश सरकार से जिले को 28000 बुजुर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके सापेक्ष अब तक 23 हजार 280 बुजर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं जो लक्ष्य का 83 फीसद है।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल डा एम के जतारया ने बताया कि 70 प्लस के बुजुर्ग एक साल में पांच लाख रुपए तक का आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज योजना से इंपेनल्ड अस्पतालों में करा सकते हैं।
योजना के जिला समन्वयक डा राजकमल ने बताया कि 70 प्लस के महिला व पुरुष की फिंगर जल्दी स्कैन नहीं होती, इस कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में बेवजह देर लगती है।
यहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड
संयुक्त जिला अस्पताल सोनेेपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर, मानिकपुर, मऊ, पहाड़ी, रामनगर और राजापुर में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित आयुष्मान कक्ष में भी आयुष्मान कार्ड बनता है। जिले की 113 ग्राम पंचायतों में सीएचओ सेंटर हैं जहां पर सीएचओ यानी कम्यूनिटी हेल्थ अफसर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देते हैं। इन केंद्रों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा है।
आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड अवश्य लाएं
70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की आधार कार्ड की अनिवार्य है। इसी से यह प्रमाणित होता है कि वे 70 साल के हो चुके हैं। मोबाइल भी साथ लाएं ताकि कार्ड बनाने के दौरान ओटीपी आदि के लिए इंतजार न करना पड़े।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने कहा कि बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शासन के आदेश का अनुपालन कराया जा रहा है। प्रयास है कि यथाशीघ्र बुजुर्गों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
कुबेरगंज, शंकर बाजार के ननकू राम राजपूत 75 के हो चुके हैं। उनका दो जनवरी 2026 को आयुष्मान कार्ड बना है। उन्होंने कहा कि शासन की अच्छी पहल है। इससे वयोवृद्ध को इलाज में सहूलियत होगी। |
|