विवेक विहार पुलिस ने एक कुख्यात कार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। विवेक विहार पुलिस स्टेशन ने एक कुख्यात कार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और चोरी की Kia Seltos कार के ड्राइवर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन के दौरान, अपराधियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया, जिसमें दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार रात विवेक विहार में ITI अंडरपास के पास हुई।
पुलिस के अनुसार, वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड को इलाके में कार चोरों की आवाजाही के बारे में जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर ITI अंडरपास के पास जाल बिछाया गया। रात करीब 8 बजे एक Kia Seltos कार मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो अंदर बैठे तीनों लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर और पुलिस अधिकारियों को कुचलने की कोशिश करके भागने की कोशिश की। कड़ी मशक्वर के बाद तीनों को पकड़ लिया गया।
घायल पुलिस अधिकारियों और आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए GTB अस्पताल भेजा गया। विवेक विहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार कार चोरों की पहचान सुल्तानपुर के रहने वाले मशरूर (56), मेरठ के रहने वाले आसिफ (42) और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले अकील (40) के रूप में हुई है।
उनके पास से एक चोरी की Kia Seltos कार, उसकी चाबियां, फर्जी नंबर प्लेट और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पता चला कि कार दिल्ली के मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन इलाके से चोरी हुई थी। तीनों कार चोरों को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: \“हर बार ससुराल पक्ष दोषी नहीं, महिलाएं भी करती हैं कानून का दुरुपयोग\“, पारिवारिक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला |