शिमला शहर में दिनदहाड़े लूट हो गई।
जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में जहां आए दिन चोरी की घटनाएं पेश आ रही है, तो वहीं अब यहां बाजार में घूमते समय भी सजग रहने की आवश्यकता है। राजधानी शिमला के मुख्य बाजार माने जाने वाले लोअर बाजार में एक व्यक्ति के साथ दिनदहाड़े छीना झपटी का मामला सामने आया है।
व्यक्ति को जबरन रोककर उसके हाथ से दो युवक मोबाइल फोन और जेब में रखे चार हजार रुपये भी ले गए। इस बारे में पीड़ित व्यक्ति ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित वीरेंद्र कुमार, निवासी गांव चींद, डाकघर मलाट, तहसील कुपवी, जिला शिमला, अपने निजी कार्य से लोअर बाजार आए थे। काम निपटाने के बाद जब वह डीसी कार्यालय के पास एसडी स्कूल की सीढ़ियों से होते हुए पुराने बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, तभी अचानक दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्हें जबरन रोक लिया।
मोबाइल व कैश लूटकर फरार हो गए शातिर
आरोप है कि दोनों युवकों ने उनका मोबाइल फोन और जेब में रखे 4 हजार रुपये छीन लिए और भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद व्यस्त बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि शिमला के लोअर बाजार में इस तरह के मामले पहले भी पेश चुके है।
पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
ऐसे में स्थानियों लोगों ने मांग उठाई है कि शिमला में गश्त बढ़ाई जाए और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि शहर में लोगों की सुरक्षा बनी रहे और अपराधियों के होंसलों पर भी लगाम लग सके।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य बनाम IAS व IPS अधिकारियों का विवाद पहुंचा दिल्ली, गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मांग; रिटायर DIG मंत्री के पक्ष में
यह भी पढ़ें: शिमला में प्रीप्रेड टैक्सी चलाने की तैयारी, हिमाचल सरकार तय करेगी किराया; पुलिस बनाएगी प्रीपेड बूथ |