अमेरिकी सांसद अमेरिकी दालों पर भारत में लगने वाली 30 फीसदी ड्यूटी में कमी चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेटर लिखा है। उनका मानना है कि भारत में अमेरिकी दालों पर 30 फीसदी ड्यूटी और दूसरी ऐसी पाबंदियों का खराब असर अमेरिकी किसानों पर पड़ रहा है। उनका कहना है कि इंपोर्ट पर भारत में इस ड्यूटी की वजह से अमेरिकी किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दो सीनेटर्स ने इस मामले में ट्रंप को लिखा है लेटर
नॉर्थ डकोटा के सीनेटर केविन क्रामेर और मोंटाना के सीनेटर स्टीव डाइंस ने ट्रंप को इस बारे में एक लेटर लिखा है। इसमें कहा गया है कि अमेरिका को भारत के साथ ट्रेड डील में दालों के मामलों में रियायत मांगनी चाहिए। दोनों सीनेटर्स ने कहा कि नॉर्थ डकोटा और मोंटाना मटर (Peas) सहित दालों के सबसे बड़े उत्पादक हैं। इंडिया दुनिया में दालों की खपत के मामले में पहले पायदान पर है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-news-beaten-with-shoes-sp-mp-sanatan-pandey-furious-after-not-being-made-the-chief-guest-threatened-minister-article-2342567.html]\“जूतों से पीटना चाहिए...\“; चीफ गेस्ट नहीं बनाने पर आग बबूला हुए SP सांसद सनातन पांडे, अधिकारियों को दी सरेआम धमकी अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 5:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/i-strangled-her-the-body-is-wrapped-in-a-blanket-a-young-man-surrenders-at-the-police-station-after-killing-his-wife-article-2342550.html]Kanpur Murder Case: “मैंने उसका गला घोंट दिया, शव कंबल में लिपटा हुआ है“, पत्नी की हत्या के बाद युवक ने थाने में किया सरेंडर अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 5:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indore-water-contamination-ipeople-dying-after-drinking-rahul-gandhi-met-victims-in-madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-attack-article-2342480.html]Indore Water Contamination: \“दूषित पानी पीकर मर रहे हैं...\“; इंदौर में पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, सीएम मोहन यादव ने बोला हमला अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 4:13 PM
भारत ने पिछले साल पीली मटर पर ड्यूटी लगा दी थी
भारत ने पिछले साल पीली मटर पर 30 फीसदी ड्यूटी लगा दी थी। इसका खराब असर अमेरिकी किसानों पर पड़ रहा है। सीनेटर्स ने लेटर में कहा है, “भारत के अनुचित टैरिफ की वजह से अमेरिकी दाल उत्पादकों को इंडिया में हाई क्वालिटी प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।“ दोनों सांसदों का दावा है कि ट्रंप ने 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी किसानों से बातचीत के लिए राजी किया था।
दाल पर ड्यूटी में कमी से भारत-अमेरिका दोनों को फायदा
लेटर में कहा गया है, “व्यापार के मौके खुलने से उनमें (अमेरिकी किसानों) दुनिया की जरूरतें पूरी करने की काफी क्षमता है। दालों पर टैरिफ के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा, जो अमेरिकी किसानों और भारतीय कस्टमर्स दोनों के लिए पारस्परिक रूप से फायदेमंद होगा।“
यह भी पढ़ें: अब तक की सभी ट्रेड डील्स की \“मां\“ होगा भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट: पीयूष गोयल
अमेरिका ने भारत पर लगाया है 50 फीसदी टैरिफ
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील के लिए काफी समय से बातचीत चल रही है। हालांकि, ट्रंप ने पिछले साल भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था। इसमें 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीदने के लिए लगाया गया है। इधर, भारत ने भी ट्रेड डील से जुड़ी बातचीत में कुछ खास सेक्टर खासकर एग्रीकल्चर और डेयरी प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट को लेकर अपनी अपनी सीमाओं के बारे में बता दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में सर्जियो गोर ने संकेत दिया था कि भारत और अमेरिका के बीच के मसलों का जल्द समाधान हो जाएगा। |
|