योगी आदित्यनाथ ने मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्यों को लेकर हो रहे दुष्प्रचार को कांग्रेस की साजिश बताया। साथ ही विरासतों के संरक्षण को रोकने को लेकर कांग्रेस की पुरानी षड्यंत्र की पोल खोली। योगी ने इसके लिए पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के विरोध से लेकर राम मंदिर और श्री विश्वनाथ कॉरिडोर में उत्पन्न की गई बाधा को एक-एक कर गिनाया।
योगी आदित्यनाथ शनिवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने काशी में पिछले 11 सालों में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हमारा लगातार प्रयास है कि हम काशी की विरासत को संरक्षित करते हुए विकास कार्य करें। इसी के तहत काशी में श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया गया। तब भी कांग्रेस के लोगों ने साजिश के तहत एक वर्कशॉप से मूर्तियों के टुकड़े लाकर काशी को बदनाम करने का कार्य किया। अब वही लोग एआई से बनाए गए वीडियो को प्रचारित करके मणिकर्णिका घाट पर हो रहे विकास कार्य को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस बाबत उन्होंने कहा कि लाखों सनातनी प्रतिवर्ष मणिकर्णिका घाट अपने प्रियजन का अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं। हमारा प्रयास है की किसी भी व्यक्ति की अंतिम विदाई गरिमा पूर्ण और स्वच्छ वातावरण में हो। इसी के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसमें बाढ़ के दौरान भी लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। योगी ने कांग्रेस द्वारा इस कृत्य को करने के पीछे दालमंडी के विकास कार्य को डाइवर्ट करने का भी प्रयास बताया। |
|