search
 Forgot password?
 Register now
search

बिहार के इस जिले की तीन पंचायतें आएंगी सैटेलाइट टाउनश‍िप के दायरे में, नगर परिषद का होगा विस्तार

cy520520 5 hour(s) ago views 62
  

जहानाबाद की तीन पंचायतों की बदलेगी सूरत।  



जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Satellite Township in Bihar: जहानाबाद नगर परिषद का दायरा शीघ्र ही विस्तारित होने की संभावना है। सदर प्रखंड की कल्पा और लरसा पंचायत तथा काको प्रखंड की ढेढसईया पंचायत को जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किए जाने की तैयारी चल रही है।

इन पंचायतों को सैटेलाइट टाउनशिप के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है, जिससे शहर के आसपास के इलाकों को भी शहरी सुविधाओं से जोड़ा जा सके।

प्रस्ताव के तहत बिहार सरकार और केंद्र सरकार की संयुक्त टीम द्वारा संबंधित पंचायतों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति, सड़क संपर्क, बुनियादी ढांचा, पेयजल, नाली, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का आकलन किया जाएगा।

निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि इन पंचायतों को औपचारिक रूप से जहानाबाद नगर परिषद में शामिल किया जाए या नहीं।

यदि यह प्रस्ताव स्वीकृत होता है, तो सैटेलाइट टाउनशिप योजना के तहत इन क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से शहरी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

इनमें पक्की सड़कें, स्ट्रीट लाइट, जलापूर्ति व्यवस्था, सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम, ठोस कचरा प्रबंधन, पार्क, सामुदायिक भवन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

साथ ही शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भी योजनाएं लागू की जाएंगी। नगर परिषद क्षेत्र के विस्तार से न केवल प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी,बल्कि इन पंचायतों के निवासियों को भी शहरी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

अभी तक ग्रामीण पंचायत होने के कारण यहां कई योजनाएं सीमित दायरे में लागू हो पाती थीं। नगर परिषद में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना,अमृत योजना,स्वच्छ भारत मिशन जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ इन इलाकों को मिल सकेगा।

स्थानीय लोगों में इस प्रस्ताव को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक ओर लोग बेहतर सड़क, सफाई और जल निकासी जैसी सुविधाओं की उम्मीद जता रहे हैं।

दूसरी ओर कुछ लोग नगर परिषद में शामिल होने के बाद करों में वृद्धि की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि शहरीकरण के साथ सुविधाओं का स्तर बढ़ेगा, जिससे जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार जहानाबाद शहर तेजी से विकसित हो रहा है और आसपास के ग्रामीण इलाके भी व्यवहारिक रूप से शहरी स्वरूप ग्रहण कर चुके हैं।

ऐसे में सैटेलाइट टाउनशिप के माध्यम से संतुलित और नियोजित विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मुख्य शहर पर बढ़ते दबाव को भी कम किया जा सकेगा।

कुल मिलाकर यदि यह योजना जमीन पर उतरती है तो जहानाबाद नगर परिषद का यह विस्तार जिले के शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149312

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com