search
 Forgot password?
 Register now
search

MCD, KMC से कई गुना अमीर है BMC, ये रही देश के 10 सबसे अमीर नगर निगम की लिस्ट

cy520520 1 hour(s) ago views 44
  

MCD KMC से कई गुना अमीर है BMC ये रही देश के 10 सबसे अमीर नगर निगम की लिस्ट (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे अमीर नगर निगम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मुंबई की सियासत की तस्वीर बदल कर रख दी है।

करीब ढाई दशक से ठाकरे परिवार को गढ़ माने जाने वाली BMC में इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है और भाजपा गठबंधन ने 227 में से 118 सीटों पर जीत दर्ज की है। हालांकि, बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत थी, लेकिन गठबंधन ने चार सीटें ज्यादा हासिल की।
BJP ने तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड

2017 में 82 सीटों पर सिमटने वाली बीजेपी ने इस बार अपना पीछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने 89 वार्डों में जीत दर्ज की। BJP के विजयी उम्मीदवारों को कुल 11,79,273 वोट मिले। यह जीते उम्मीदवारों के मतों का 45.22 प्रतिशत और कुल मतदान का 21.58 प्रतिशत है।

वहीं, बीएमसी में हमेशा से वर्चस्व रखने वाली शिवसेना (UBT) को सिर्फ 65 सीटें प्राप्त हुई। अगर जीते हुए उम्मीदवारों के कुल वोटों को देखें तो शिवसेना (UBT) के जीते उम्मीदवारों को 7,17,736 वोट मिले जो मत प्रतिशत में 27.52 रहा। जबकि कुल मतदा का 13.13 प्रतिशत रहा।

उद्धव ठाकरे की पार्टी दूसरे नंबर पर जरूर रही, लेकिन बीएमसी की सत्ता से दूर हो गई है। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 29 वार्डों में जीत मिली है। इस चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था, लेकिन इसका फायदा दोनों पार्टियों को नहीं मिल पाया।
कितनी अमीर है BMC?

4 फरवरी 2025 को BMC ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 74 हजार 427 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। यह BMC का अब तक का सबसे बड़ा बजट है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 14% ज्यादा है। यह बजट न सिर्फ देश के सभी नगर निकायों में सबड़ा ज्यादा है, बल्कि भारत की कई राज्य सरकारों के बजट से भी ज्यादा है। उदाहरण के लिए गोवा, सिक्किम और त्रिपुरा जैसे राज्यों का पूरा सालाना बजट भी बीएमसी से कम है।

गोवा का 2025-26 का कुल बजट 28 हजार 162 करोड़ रुपये है। अरुणाचल का बजट 39 हजार 842 करोड़, हिमाचल प्रदेश का 58 हजार 514 करोड़, सिक्कम का 16 हजार 196 करोड़ रुपये और त्रिपुरा का 31 हजार 412 करोड़ रुपये है। इन सभी राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और कल्याणकारी योजनाओं की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर होती है।
भारत के 10 सबसे अमीर नगर निगम

  • बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) मुंबई- 74,427 करोड़ रुपये (2025-26)
  • बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP)- 19,930 करोड़ रुपये (2025-26)
  • दिल्ली नगर निगम (MCD)- 16,530 करोड़ रुपये (2026-27)
  • अहमदाबाद नगर निगम (AMC)- 15,502 करोड़ रुपये (2025-26)
  • ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC)- 11,460 करोड़ रुपये (2026-27)
  • पुणे नगर निगम (PMC)- 12,618 करोड़ रुपये (2025-26)
  • सूरत नगर निगम (SMC)- 10,000 करोड़ रुपये से अधिक (2025-26)
  • ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन- 8,404.7 करोड़ रुपये (2025-26)
  • कोलकाता नगर निगम (KMC)- 5,166.5 करोड़ रुपये (2024-25)
  • ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (GVMC)- 4,762 करोड़ रुपये (2025-26)


बीएमसी के सभी चुनावी परिणाण घोषित, भाजपा-शिंदे को स्पष्ट बहुमत; राज ठाकरे की MNS ओवैसी की पार्टी से भी पीछे
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149181

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com