वैभव सूर्यवंशी ने जमाया अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया है। उन्होंने शनिवार को बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच में मुश्किल स्थिति में विकेट पर पैर जमाए और अर्धशतक पूरा किया। ये उनका इस टूर्नामेंट का पहला पचासा है।
भारत को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उसने 53 रनों से तक अपने तीन विकेट खो दिए। कप्तान आयुष म्हात्रे तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद अगली ही गेंद पर वेदांत त्रिवेदी भी आउट हो गए। 53 के कुल स्कोर पर वेदांत त्रिवेदी भी पवेलियन लौट लिए। यहां टीम पर संकट था और वैभव ने टीम को संभाल लिया।
जारी रखा तूफानी अंदाज
वैभव ने मुश्किल स्थिति में अपना नैचुरल खेल खेला और अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यहां तक उनके बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकल चुके थे।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है |
|