search
 Forgot password?
 Register now
search

India GDP: सर्विस सेक्टर के दम पर FY26 में 7.4% की दर से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था, MoSPI का अनुमान

deltin55 1 hour(s) ago views 45

India GDP Growth: विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। आज (7 जनवरी, 2025 बुधवार) को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह अनुमान जताया गया। यह अनुमान FY25 में दर्ज 6.5% की वृद्धि की तुलना में बेहतर है।




सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारीआय के प्रथम अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, विनिर्माण और निर्माण क्षेत्रों में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान करीब सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में भारत की अर्थव्यवस्था वास्तविक रूप से 7.4% की दर से बढ़ेगी।




नाममात्र (Nominal) आधार पर, FY26 में GDP के 8.0% बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। GDP का यह पहला अग्रिम अनुमान खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा था, क्योंकि सरकार बजट 2026 की नीतिगत फैसलों के लिए इन आंकड़ों को ध्यान में रखती है।



इंडिगो के खिलाफ जारी जांच के बीच सरकार का बड़ा फैसला- एअर इंडिया, स्पाइसजेट समेत इन एयरलाइन से मांगा किराए का ब्योरा







मंत्रालय ने कहा, “वित्त वर्ष 2025-26 में वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) की अनुमानित 7.3 प्रतिशत वृद्धि में सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) की मजबूत वृद्धि की प्रमुख भूमिका रही है।” हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों और ‘बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य जन केंद्रित सेवा’ क्षेत्रों में चालू वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि अपेक्षाकृत मध्यम रहने का अनुमान है।



मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद के 2025-26 में आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। राष्ट्रीय आय के अग्रिम अनुमानों का इस्तेमाल केंद्रीय बजट की तैयारी के लिए किया जाता है। वित्त वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है।







गौर करने वाली बात है कि केंद्रीय बजट रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जाना तय है। GDP का अनुमान जारी होने के बाद सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए नाममात्र GDP वृद्धि की एक निश्चित दर मानकर चलती है। इसी आधार पर यह तय होता है कि राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) कितना रखा जा सकता है और कर राजस्व (Tax Growth) में कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।




यह FY26 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के पहले अग्रिम अनुमान (First Advance Estimates) थे। सांख्यिकी मंत्रालय ने बताया है कि दूसरे अग्रिम अनुमान (Second Advance Estimates) 27 फरवरी को जारी किए जाएंगे।



आगामी बजट से लगभग एक माह पहले जारी किए गए पहले अग्रिम GDP अनुमान बेहद महत्वपूर्ण और बेसब्री से प्रतीक्षित थे क्योंकि बजट 2026 की गणनाओं और नीतिगत फैसलों का आधार इन्हीं आंकड़ों को माना जाता है।





like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
130624

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com