वाराणसी से होकर गुजरने वाली 15 ट्रनें शनिवार को विलंबित रहीं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। कोहरे का व्यापक प्रभाव शनिवार को होने की वजह से गलन का रुख रहा तो मौसम का प्रभाव ट्रेनों की गति पर भी पड़ी। ट्रेनों के विलंंबित होने से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। गलन की वजह से जहां यात्री ट्रेनों और स्टेशन पर ठिठुरते रहे तो दूसरी ओर कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति भी काफी सुस्त बनी रही। शनिवार को लगभग 15 ट्रेनें वाराणसी में देर से आईं और गईं। वातावरण में कोहरे का प्रभाव बना रहने से ट्रेनें जहां सुस्त रहीं तो घने कोहरे वाले क्षेत्रों से ट्रेनें लगभग काशन के सहारे दौड़ती रहीं।
रेलवे की ओर से कोहरे में ट्रेनों की गति को दुरुस्त रखने के सारे प्रयासों पर कोहरे ने पानी फेर दिया। समय के साथ ही ट्रेनों को गति देने का प्रयास शुरू हुआ तो दूसरी ओर कोहरा छंटने के बाद गति को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू हुआ। हालांकि पश्चिम से आने वाली ट्रेनों पर कोहरे का अधिक प्रभाव बना रहा। रात से ही ट्रेनों की गति बेपटरी हुई तो दिन चढ़ने के बाद कोहरा छंटा तो पश्चिम की ओर से पूर्वांचल आने वाली ट्रेनें कुछ विलंबित रहीं। हालांकि सुबह होने के बाद ट्रेनों को गति मिली और शनिवार को दिन में ट्रेनों को गति देने का प्रयास शुरू हुआ।
कोहरे से विलंबित ट्रेनों की सूची
- 20414 महाकाल एक्सप्रेस 6.30 घंटे
- 12582 नई दिल्ली- बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 घंटे
- 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 5.10 घंटे
- 22418 महामना एक्सप्रेस 4.20 घंटे
- 14864 मरुधर एक्सप्रेस 4 घंटे
- 19167 साबरमती एक्सप्रेस 3.45 घंटे
- 13238 कोटा - पटना एक्सप्रेस 3 घंटे
- 12333 विभूति एक्सप्रेस 3 घंटे
- 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 3 घंटे
- 55131 बलिया - प्रयागराज रामबाग मेमू 3 घंटे
- 05107 बढ़नी - प्रयागराज रामबाग स्पेशल 3.15 घंटे
- 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस 2.45 घंटे
- 12370 कुंभ एक्सप्रेस 2.45 घंटे
- 14007 सद्भावना एक्सप्रेस 2.45 घंटे
- 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस 1.30 घंटे |
|