सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन देश में चौथे स्थान पर
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने संसदीय कार्यों के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर जिले और बिहार का नाम रोशन किया है। एसडीओटी (SDOT) संसद प्रदर्शन सूचकांक में उन्हें देशभर के सांसदों की सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग संसद में उनकी सक्रियता, जिम्मेदार भूमिका और जनहित के मुद्दों पर लगातार हस्तक्षेप को दर्शाती है।
संसद प्रदर्शन सूचकांक सांसदों के कामकाज का आकलन करने का एक महत्वपूर्ण पैमाना है। इसमें सांसदों की उपस्थिति, प्रश्न पूछने की संख्या, संसद की बहसों में भागीदारी, संसदीय समितियों में योगदान और समग्र संसदीय सक्रियता जैसे बिंदुओं को आधार बनाया जाता है।
इन सभी मानकों पर डॉ. आलोक कुमार सुमन का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा, जिसके चलते उन्हें यह प्रतिष्ठित स्थान मिला।
डॉ. सुमन ने संसद के भीतर गोपालगंज सहित बिहार से जुड़े कई अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक न्याय और क्षेत्रीय विकास से जुड़े सवालों को उन्होंने बार-बार सदन में रखा।
विशेष रूप से ग्रामीण विकास, किसानों की समस्याएं, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और सामाजिक समानता से जुड़े विषयों पर उनकी सक्रियता उल्लेखनीय रही है।
सांसद की नियमित उपस्थिति और प्रश्नकाल में प्रभावी भागीदारी ने उन्हें अन्य सांसदों से अलग पहचान दिलाई है। संसद की विभिन्न समितियों में भी उनका योगदान सराहनीय माना जा रहा है।
जानकारों के अनुसार, देश के सैकड़ों सांसदों के बीच चौथा स्थान हासिल करना यह साबित करता है कि डॉ. सुमन केवल नाम मात्र के प्रतिनिधि नहीं, बल्कि जनता की आवाज को संसद तक मजबूती से पहुंचाने वाले जनप्रतिनिधि हैं।
इस उपलब्धि को लेकर गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों और समर्थकों ने इसे पूरे जिले के लिए गर्व की बात बताया है। उनका कहना है कि सांसद की इस सक्रियता से क्षेत्र की समस्याएं राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रभावी ढंग से उठती रहेंगी।
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी इस रैंकिंग की चर्चा जोरों पर है। इसे एक सक्रिय, जवाबदेह और जनहित के प्रति समर्पित सांसद का उदाहरण माना जा रहा है। डॉ. आलोक कुमार सुमन की यह उपलब्धि आने वाले समय में गोपालगंज के विकास की उम्मीदों को और मजबूत करती है। |