डिडौली में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने पर डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। हाईवे पर वाहनों की टकराने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
वाहनों में फंसे लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वाहनों के क्षतिग्रस्त होने पर लगे जाम से निपटने के लिए पुलिस ने क्रेन मंगवाई और एक-एक कर वाहनों को मार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
हादसे में सात लोग हुए घायल,
शनिवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया था। जिसकी वजह से पास के वाहन भी नजर नहीं आ रहे थे। चालक आगे चल रहे वाहन का सही अनुमान भी नहीं लगा पा रहे थे। सुबह सात बजे मुरादाबाद से दिल्ली की ओर ट्रक जा रहा था। डिडौली के पास ट्रक की गति धीमी होते ही पीछे चल रही डीसीएम ने उसमें टक्कर मार दी।
पुलिस ने भेजे अस्पताल
हादसे में डीसीएम चालक वाहिद अली पुत्र मुहम्मद अली निवासी नवाबगंज, बरेली घायल हो गया। इसके पीछे से आ रही कार डीसीएम में घुस गई। कार सवार हमजा पुत्र नाजिम अली निवासी जाकिर ईदगाह रोड, पाकबड़ा भी घायल हो गए। तीन अन्य कार भी पीछे से टकरा गई।
मनोना धाम जा रहे थे कार सवार
वहीं, दिल्ली की तरफ से आ बस में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। जिसमें एक कार में सवार पानीपत से मनोना धाम जा रहे श्रीदेवी पत्नी हरीश, सोनू पुत्र हरीश, उदयवीर पुत्र हरीश तथा हरीश के बहनोई घायल हो गए। दो अन्य कार भी आपस में टकरा गईं। हालांकि, उनमें कोई चोटिल नहीं हुआ है। |