search
 Forgot password?
 Register now
search

Mauni Amavasya: 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर पर गंगा स्नान का है शुभ मुहूर्त, काशी में होगा भव्य धार्मिक आयोजन

Chikheang 10 hour(s) ago views 164
  

माघ कृष्ण अमावस्या स्नान। जागरण  



जागरण संवाददाता, वाराणसी। माघ कृष्ण अमावस्या, जिसे मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस बार 18 जनवरी को गंगा स्नान का विशेष महत्व है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के अनुसार, स्नान का उत्तम समय 18 जनवरी को प्रातः 5.59 बजे से 11.55 बजे तक है।

अमृत स्नान शाम 4.41 बजे से रात 9.23 बजे तक का समय विशेष लाभप्रद है। इस दौरान मकर राशि में सूर्य और चंद्रमा का योग उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में होगा।

विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डा. मधुसूदन मिश्र ने बताया कि इस दिन गंगा या पवित्र नदियों में स्नान करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस शुभ अवसर पर गंगा स्नान अवश्य करें और दान-पुण्य करें।

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

ओम ब्रह्मी श्वासानंद सरस्वती-संत बालाभाऊ महाराज मेहकर की 96वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जंगमबाडी स्थित श्री श्वासानंद आश्रम में विविध धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए। इस अवसर पर अभिषेक, महापूजा, शोभायात्रा, महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए भक्तों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें- वाराणसी का गंजारी स्टेडियम आईपीएल मेजबानी को तैयार, शिव थीम पर आधारित भव्य निर्माण

शोभायात्रा में सम्प्रदाय की महिला और पुरुष भक्तगण हाथ में झांज, ढोल बजाते हुए भजन गा रहे थे। इसके बाद आश्रम में श्री श्वासाननंद महाराज की महाआरती हुई और सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट लोगों को शाल, मोमेंटो और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आश्रम के अध्यक्ष मुरलीधर बोंबले ने किया। महाराज जीके वंशज, देवदत्त महाराज सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153312

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com