search

Saturday Bank Holiday: आज शनिवार को क्या बैंक हैं बंद, चेक करें आपके शहर में 17 जनवरी को बैंक खुले हैं या नहीं

LHC0088 1 hour(s) ago views 874
  

Saturday Bank Holiday: आज शनिवार को क्या बैंक हैं बंद, चेक करें आपके शहर में 17 जनवरी को बैंक खुले हैं या नहीं



नई दिल्ली। Saturday Bank Holiday: जनवरी का महीना आधा बीत चुका है, और त्योहारों, चुनावों और क्षेत्रीय इवेंट्स की वजह से बैंकों में कम काम हुआ है। आज शनिवार का दिन है और तारीख 17 जनवरी है। शनिवार होने की वजह से बहुत से लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि क्या बैंक खुले हैं या फिर नहीं?

अगर आप भी शनिवार के दिन इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि बैंक खुले हैं या बंद तो आइए जानते हैं कि आज बैंक बंद हैं या नहीं?
17 जनवरी को बैंक बंद हैं या खुले?

आज महीने का तीसरा शनिवार है। RBI की गाइडलाइंस के अनुसार, बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सभी शनिवार को खुले रहते हैं, जब तक कि कोई त्योहार या छुट्टी घोषित न हो। यानी आज के दिन बैंक खुले हैं। लेकिन एक राज्य में त्योहार होने की वजह से आज बैंक बंद है।

चेन्नई और तमिलनाडु के दूसरे जिलों में फिजिकल बैंक ब्रांच उझावर थिरुनल की वजह से तीसरे शनिवार को बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी। इसका मतलब है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इस बार, सिर्फ एक राज्य में त्योहार की वजह से तीसरे शनिवार को बैंक की छुट्टी रहेगी। बाकी सभी राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा। आज चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे। तमिलनाडु में उझावर तिरुनल का त्योहार होने के कारण बैंक बंद हैं।
RBI Bank Holiday List
क्रमांकजनवरी12312141516172326
1अगरतला ..
2अहमदाबाद . .
3आइजोल.. .
4बेलापुर . .
5बेंगलुरु . .
6भोपाल .
7भुवनेश्वर . ..
8चंडीगढ़ .
9चेन्नई. ... .
10देहरादून .
11गंगटोक. . .
12गुवाहाटी . .
13हैदराबाद . .
14इंफाल. .
15ईटानगर. . .
16जयपुर .
17जम्मू .
18कानपुर . . .
19कोच्चि . .
20कोहिमा. .
21कोलकाता. . ..
22लखनऊ . . .
23मुंबई . .
24नागपुर . .
25नई दिल्ली .
26पणजी .
27पटना .
28रायपुर .
29रांची .
30शिलांग. .
31शिमला .
32श्रीनगर .
33तिरुवनंतपुरम . .
34विजयवाड़ा .. .


यह भी पढ़ें- ट्रेन लेट होने पर मिलेगा फुल रिफंड, बस करना होगा ये काम; एक भी रुपया नहीं काटेगा रेलवे
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151302

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com