जागरण संवाददाता, कानपुर। Marriage Registration: अगर आपको अपनी पत्नी या पति को विदेश ले जाना है तो वीजा के लिए शादी का पंजीकरण अनियवार्य होता है। निबंधन दफ्तर में शादी का पंजीकरण कराने से ही विवाह पर कानूनी मुहर लगती है। इस कारण शादी के पंजीकरण के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ रही है। हर माह शहर में 412 शादियों पर कानूनी मुहर लग रही। वर्ष 2025 में निबंधन दफ्तर के सभी चार जोन में 4948 विवाह पंजीकरण हुए हैं।
कानूनन रूप से शादी के प्रमाण के रूप में पंजीकरण जरूरी है। एक साल के अंदर शादी का पंजीकरण कराने पर 10 रुपये शुल्क पड़ता है। एक साल बाद पंजीकरण कराने पर प्रति वर्ष के हिसाब से 50 रुपये शुल्क देना होता है। पति या पत्नी को विदेश ले जाने पर यही प्रमाणपत्र मान्य होता है। एआइजी स्टांप श्याम सिंह विसेन का कहना है कि विवाह पंजीकृत होने पर विरासत में मिली संपत्ति का वितरण आसान होता है। विवाह पंजीकरण बैंक या बीमा दावा करने में सहायक होता है। इसलिए शादी के बाद विवाह पंजीकरण जरूर कराना चाहिए।
क्रम जोन विवाह पंजीकरण (2025)
1
जोन एक
1114
2
जोन दो
1079
3
जोन तीन
1659
4
जोन चार
1096
इस तरह करा सकते पंजीकरण
विवाह पंजीकरण के लिए igrsup.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद निबंधन दफ्तर से मिली तारीख पर वहां जाकर बायोमीट्रिक करानी होती है। आवेदन के साथ विवाह का कार्ड, यह न होने पर हलफनामा, निवास का प्रमाणपत्र जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र या बैंक पास बुक की छाया प्रति लगानी होती है। सात फेरे लेने की वीडियो रिकार्डिग पैन ड्राइव में ले जानी होगी। शादी कराने वाले पुरोहित समेत अन्य दो गवाह भी होने चाहिए। इनके पहचान पत्र भी लगाए जाएंगे। जन्म तिथि के सत्यापन का कोई प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- Weather Updates: यूपी के बांदा में सर्दी से किसान की मौत, इटावा में 5°C पहुंचा तापमान
यह भी पढ़ें- कानपुर में इन जगहों पर हो रही अवैध प्लाटिंग, ध्वस्त करने पहुंची KDA टीम
यह भी पढ़ें- Kanpur Mandi Bhav Today: 16 जनवरी 2026 का मंडी भाव, गेहूं, दाल और सोने के ताजा रेट, देखें एक क्लिक में
यह भी पढ़ें- कानपुर में KDA कराएगा 37 करोड़ से विकास कार्य, इस क्षेत्र में लगेंगी आठ सौ लाइटें, फिर होगा ये भी काम
यह भी पढ़ें- बेटी की गवाही से पिता के हत्यारों को उम्रैकद, मां और उसके प्रेमी ने जहर देकर कर दी थी हत्या
यह भी पढ़ें- UP Double Murder: फतेहपुर में प्रेम प्रसंग के शक में बाग में दोस्त का गला रेता, फिर घर जाकर भाभी को भी मार डाला |
|