search

भारत दुनिया के विकास का इंजन, घरेलू खपत बन रही आर्थिकी की ढाल

cy520520 1 hour(s) ago views 199
  

भारत दुनिया के विकास का इंजन, घरेलू खपत बन रही आर्थिकी की ढाल (फाइल फोटो)



आईएएनएस, वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने गुरुवार को कहा कि भारत दुनिया के विकास का मुख्य इंजन है और घरेलू खपत देश की आर्थिकी की ढाल बन रही है। अपने कर्ज से पाकिस्तान को डिफॉल्टर होने से बचाने वाली इस अंतरराष्ट्रीय संस्था का यह भी कहना है कि तीसरी तिमाही में भारत की वृद्धि उम्मीद से अधिक मजबूत रही है।

आईएमएफ के संचार विभाग की निदेशक डायरेक्टर जूली कोजैक ने गुरुवार को यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस में 2025 में भारत की विकास गाथा के बारे में आईएमएफ के आकलन पर एक सवाल के जवाब में कहा, \“\“हमने देखा है कि भारत दुनिया के लिए विकास का एक मुख्य इंजन है।\“\“

कोजैक ने कहा कि आईएमएफ के आर्टिकल-4 स्टाफ रिपोर्ट के हिस्से के रूप में किए गए सबसे हालिया आकलन में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की वृद्धि 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था, जो मुख्य रूप से मजबूत घरेलू खपत पर आधारित है।

उन्होंने कहा, \“\“हमने देखा है कि तीसरी तिमाही में भारत की वृद्धि दर उम्मीद से अधिक मजबूत रही है और इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि आइएमएफ भविष्य में अपने पूर्वानुमान को अपग्रेड करेगा।\“

कोजैक ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के बारे में आईएमएफ का आकलन कुल मिलाकर सकारात्मक बना हुआ है, जो दुनिया के कई क्षेत्रों में अनिश्चितता के बीच वैश्विक आर्थिक विस्तार में मददगार के रूप में देश की भूमिका को रेखांकित करता है।
अगले सप्ताह जारी होंगे अपडेट आंकड़े

आईएमएफ का व‌र्ल्ड इकोनमिक आउटलुक अपडेट अगले सप्ताह जारी होने वाला है। उसमें भारत और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संशोधित अनुमान शामिल होंगे। कोजैक ने कहा, \“\“उस समय हमारे पास भारत की वृद्धि दर के संशोधित आंकड़े होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि भारत के बारे में हमारा निष्कर्ष यह है कि यह वैश्विक वृद्धि का एक मुख्य चालक रहा है और भारत की वृद्धि काफी मजबूत रही है।\“\“

अगले सप्ताह जारी होने वाले व‌र्ल्ड इकोनमिक आउटलुक अपडेट से यह तस्वीर साफ होने की उम्मीद है कि हाल के आर्थिक डाटा ने भारत के साथ-साथ व्यापक वैश्विक आर्थिकी के लिए आइएमएफ के अनुमानों को कैसे बदला।
भारत को डेड इकोनमी कहने वाले राहुल को भाजपा ने कहा \“निराशावादी नेता\“

आएमएफ के आकलन ने भाजपा को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर हमला करने का नया राजनीतिक हथियार दे दिया है। भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने राहुल द्वारा पूर्व में भारत को एक डेड इकोनमी बताने पर सवाल उठाए और कहा कि भारत एक चमकता हुआ सितारा है।

तीखा तंज कसते हुए केसवन ने राहुल को \“\“निराशावादी नेता\“\“ कहा और उन पर जानबूझकर झूठ बोलने और भारतीय अर्थव्यवस्था की बुराई करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या वह भारत व उसके लोगों से माफी मांगेंगे।

उन्होंने कहा, \“\“आइएमएफ द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रशंसा राहुल गांधी के झूठे विमर्श और घटिया राजनीतिक एजेंडे को करारा जवाब और झटका है, जिसने हमारे देश की उल्लेखनीय प्रगति और विकास को कम आंकने की कोशिश की थी।\“\“

जुलाई, 2025 में राहुल ने मीडिया से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का समर्थन किया था और कहा था, \“\“वह सही कह रहे हैं। सब जानते हैं कि भारतीय इकोनमी एक डेड इकोनमी है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सच कहा है।\“\“
2025-26 में भारत की वृद्धि

पहली तिमाही- 7.8 प्रतिशत

दूसरी तिमाही - 8.2 प्रतिशत
तीसरी तिमाही- 7.0 प्रतिशत (अनुमान)
पूरे वित्त वर्ष के लिए अनुमान- 7.6 प्रतिशत
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148971

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com