विराट रामायण मंदिर में सहस्त्रलिंगम शिवलिंग की होगी स्थापना। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया में शनिवार को विराट रामायण मंदिर में सहस्त्रलिंगम शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के आगमन पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए रूट चार्ट तैयार बनाया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से जारी रूटचार्ज में राजपुर से चकिया होते हुए कल्याणपुर तक यातायात की व्यवस्था की गई है।
साथ ही हेलीपैड सहित सुरक्षा और वीआईपी-वीवीआईपी व्यवस्थाएं की गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे। कार्यक्रम में अप्रत्याशित भीड़ आने की संभावना को देखते हुए विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। पंडाल को खुला रखने का निर्देश दिया गया है।
वीआईपी, वीवीआईपी के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था की गई है। चकिया-केसरिया मुख्य मार्ग पर मालवाहक व भाड़ी वाहनों के परिचालन पर शनिवार अपराह्न तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा।
केसरिया से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग
केसरिया की तरफ कार्यक्रम में आने वाले बसों की पार्किंग केसरिया उच्च विद्यालय में होगी। राजेपुर चौक के उत्तर चकिया-केसरिया मुख्य पथ पर बैरकेटिंग लगाया गया है। केसरिया के तरफ से आने वाले वाहनों को साहेबगंज, कोटवा व कल्याणपुर थाना की तरफ मोड दिया जाएगा। केसरिया, कोटवा, कल्याणपुर, साहेबगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को राजपुर इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास पार्किंग की जानी है।
चकिया की तरफ से आने वाले वाहनों का मार्ग
चकिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों को चकिया से ही एनएच-27 पीपराकोठी, मुजफ्फरपुर की ओर मोड दिया जाएगा। चकिया की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली कार, बाइक को वृंदावन इंडियन आयल पंप के पास ड्राप गेट पर रोक निर्धारित पार्किंग स्थल की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
पार्किंग स्थल
विराट रामायण मंदिर के पास वीवीआईपी पार्किंग स्थल, प्रशासनिक वाहनों के लिए मंदिर के दक्षिण व पश्चिमी छोर पर ईट-भठ्ठा के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है।
प्रवेश द्वार
- केसरिया से आने वाले आम जन का प्रवेश शर्मा मुखिया के पेट्रोल पंप राजपुर से प्रवेश होगा।
- चकिया से आने वाले आम श्रद्धालु का प्रवेश शीतलपुर पेट्रोल पंप से प्रवेश होगा।
- वीवीआईपी का प्रवेश कैथवलिया मठ को जाने वाले रास्ते से होगा
चकिया-केसरिया मुख्य पथ पर ड्रॉप गेट
वृंदावन के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप, बलीबेलवा पूल के दक्षिण छोर, विराट रामायण मंदिर के वीवीआईपी द्वार, मठिया चौक के उत्तर, राजपुर इंडियन आयल पेट्रोल पंप, राजपुर चौक के उत्तर तथा केसरिया उच्च विद्यालय के पास ड्राप गेट बनाया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य छोटे कट, मार्ग, मोड पर भी ड्राप गेट बनाया गया है। |