search

वोटर ID में फोटो खराब है? तो तुरंत करें ये काम, डीएम ने जारी किए निर्देश

Chikheang Yesterday 22:57 views 450
  



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- एसआइआर अभियान के दूसरे चरण में बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस देकर प्रमाण पत्र लेने के अलावा मतदाता सूची में दर्ज खराब फोटो को भी बदला जाएगा। इसके लिए अभियान के पहले चरण में गणना प्रपत्र भरवाने के साथ ही मतदाताओं की अद्यतन फोटो भी जुटाई गई थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम दीपक मीणा ने बताया कि बीएलओ मतदाता सूची का सत्यापन कर यह देखेंगे कि किन मतदाताओं की फोटो साफ नहीं है। यदि किसी की फोटो पहचान में नहीं आएगी तो उस फोटो की जगह गणना प्रपत्र में लगी फोटो को मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा। यह कार्य भी छह फरवरी तक चलेगा।

उधर, भ्रम की वजह से कई मतदाता इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि मतदाता सूची में फोटो नहीं बदली गई। जबकि, जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार यह कार्य अब शुरू किया गया है। अंतिम मतदाता सूची में उन सभी मतदाताओं की फोटो बदल जाएगी, जिनकी फोटो वर्तमान सूची में साफ नहीं है।

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से जिले में बिना मैपिंग वाले सभी 3.22 लाख मतदाताओं का नोटिस अपलोड नहीं हो पाया इसलिए शनिवार से नोटिस बांटने का कार्य शुरू नहीं हो पाएगा। यह कार्य रविवार से शुरू हो सकेगा। अधिकारियों के अनुसार जितने नोटिस की प्रिंट निकली है, उतना बीएलओ को दे दिया जाएगा ताकि वे जब रविवार को बूथ पर बैठें तो फार्म 6, 7, 8 के भरवाने के साथ नोटिस बांटने का कार्य भी करें।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीईओ ने की समीक्षा
नोटिस पहुंचाने, प्रमाण पत्र एकत्रित करने, उसे पोर्टल पर अपलोड करने और उसके निस्तारण को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी इआरओ के साथ बैठक की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह भी मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से बाहर नहीं होना चाहिए।

समय से सभी बिना मैपिंग वाले मतदाताओं तक नोटिस पहुंचाने के साथ ही उनसे प्रमाण पत्र लेकर उसे पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। इस बैठक के बाद डीएम ने गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सभी इआरओ, एइआरओ के साथ बैठक की और उन्हें आयोग के निर्देशों के क्रम में जरूरी जानकारी दी। साथ ही निर्देश दिए कि सभी बीएलओ 18 जनवरी यानी रविवार को बूथों पर मौजूद रहकर मतदाताओं को अनंतिम मतदाता सूची का अवलोकन कराएं। साथ ही लोगों को फार्म छह, सात और आठ उपलब्ध कराने के साथ ही बिना मैपिंग वाले मतदाताओं के उपस्थित होने की दशा में उन्हें नोटिस भी प्राप्त कराएं।

सुनवाई के लिए तैनात हुए 206 एईआरओ
सुनवाई में बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को दिक्कत न हो इसलिए प्रशासन की ओर से 206 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) तैनात किए गए हैं। नोटिस जारी होने की तिथि से सात दिन बाद की सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। नोटिस जारी होने के सात दिन बाद ही सुनवाई की तिथि निर्धारित की जाएगी।

18, 31 और एक फरवरी को विशेष अभियान
डीएम ने बताया कि 18 और 31 जनवरी एवं एक फरवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, जहां मतदाताओं को फार्म भरने में आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को अभियान तिथियों की जानकारी देते हुए उनसे सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सभासदों, ग्राम प्रधानों एवं स्वयंसेवकों का भी नियमानुसार सहयोग लिया जाए।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152958

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com