मारपीट की घटना के बाद तैनात पुलिसकर्मी। जागरण
जागरण संवाददाता, दरभंगा । दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज में छात्रों के बीच शुक्रवार की देर शाम जमकर बवाल हुआ। बताया जाता है कालेज में प्रमंडलीय स्तरीय उमंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । पहला दिन वालीबाल खेल खेला गया।
इसमें समस्तीपुर इंजीनियरिंग कालेज की टीम हार गई। इसे लेकर देर शाम होते-होते दरभंगा और समस्तीपुर कालेज के छात्रों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों तरफ से कई छात्र जख्मी हो गए।
इलाज के लिए जख्मी छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दो जख्मी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एक छात्र का चार दांत टूट गया है। कई के सिर फटने की बात कही जा रही है। इसमें एक समस्तीपुर कालेज के छात्र वैशाली जिला के इमादपुर निवासी अशोक दास के पुत्र विशाल कुमार खेत में छिपकर अपनी जान बचाई।
हालांकि, उसे चारों तरफ से छात्रों ने घेर लिय। इस डर से विशाल अपने स्वजन को फोन पर घटना की जानकारी दी। कहा - कुछ देर में उसकी हत्या हो जाएगी। जान बचाने के लिए जल्द पुलिस को भेजने क आग्रह किया। इसके बाद स्वजन ने घटना की जानकारी मीडिया और पुलिस को दी।
विशाल ने फोन पर सिर्फ इतना बताया कि उसकी जान को खतरा है। हालांकि, वहां से किसी तरह से निकलने की बात कही है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दो जख्मी छात्रों को भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। स्थिति नियंत्रित है। |
|