जागरण संवाददाता, कानपुर। Weather Updates: पिछले करीब एक सप्ताह से धूप निकल रही है, जिसकी वजह से दिन में ठंड का प्रकोप कम हुआ था, लेकिन शुक्रवार को उत्तर- पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन का तापमान अंतर देखने को मिला। उत्तर- पश्चिमी से आने वाली हवा के कारण दोपहर के तापमान को प्रभावित किया। जिसे दिन में भी अब गलन और ठंड बढ़ गया है।
रात का तापमान .2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर चार होने के बावजूद गुरुवार की रात कानपुर प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिन में भी दिखने लगा है। शुक्रवार को धूप निकलने के बावजूद तापमान तीन डिग्री सेल्सियस घटकर 18.6 डिग्री सेल्सियस हो गया जबकि यह गुरुवार को 21.6 था। रात के तापमान के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नजीबाबाद पहला, अयोध्या तीसरे और हरदोई चौथे सबसे ठंडे जिले रहे।
पिछले करीब एक सप्ताह से धूप निकलने से दिन में सर्दी का प्रकोप कम हुआ था लेकिन अब फिर शीतलहर का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में क्रमिक बढ़ोत्तरी के साथ कोहरे में वृद्धि के साथ शीत दिवस (कोल्ड डे) रहने की संभावना है।
सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में हो रही गिरावट थमने के साथ ही इसमें आंशिक बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन अब आगे दिन में नमी के कारण सुबह और शाम धुंध व कोहरा रह सकते हैं, दोपहर में तेज धूप निकलने के साथ ही उत्तर पश्चिमी हवा की गति बढ़ेगी जिसे दोपहर में सर्दी व गलन बढ़ेगी।
तापमान पर एक नजर (जनवरी)
तिथि अधिकतम (°C) न्यूनतम (°C)
09 जनवरी
17.5
5.6
10 जनवरी
23.6
4.6
11 जनवरी
22.3
6.8
12 जनवरी
20.7
7.4
13 जनवरी
21.6
4.0
14 जनवरी
21.9
5.0
15 जनवरी
18.6
4.0
यह भी पढ़ें- Weather Updates: यूपी के बांदा में सर्दी से किसान की मौत, इटावा में 5°C पहुंचा तापमान
यह भी पढ़ें- कानपुर में इन जगहों पर हो रही अवैध प्लाटिंग, ध्वस्त करने पहुंची KDA टीम
यह भी पढ़ें- कानपुर में KDA कराएगा 37 करोड़ से विकास कार्य, इस क्षेत्र में लगेंगी आठ सौ लाइटें, फिर होगा ये भी काम
यह भी पढ़ें- Kanpur Mandi Bhav Today: 16 जनवरी 2026 का मंडी भाव, गेहूं, दाल और सोने के ताजा रेट, देखें एक क्लिक में
यह भी पढ़ें- बेटी की गवाही से पिता के हत्यारों को उम्रैकद, मां और उसके प्रेमी ने जहर देकर कर दी थी हत्या
यह भी पढ़ें- UP Double Murder: फतेहपुर में प्रेम प्रसंग के शक में बाग में दोस्त का गला रेता, फिर घर जाकर भाभी को भी मार डाला |