deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कुशीनगर जिले में नवंबर में दबोचे गए नौ इनामी गोतस्कर, सभी 25-25 हजार के इनामी

Chikheang The day before yesterday 21:37 views 524

  



जागरण संवाददाता, कुशीनगर। जिले की पुलिस ने नवंबर में गो तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल नौ इनामी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था और लंबे समय से ये फरार चल रहे थे। पुलिस की विशेष टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर इन तस्करों को पकड़ा। अक्टूबर से अब तक दस इनामी गो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिले में गो तस्करी रोकने के लिए नवंबर में विशेष अभियान चलाया गया। स्थानीय खुफिया इकाइयों की मदद से तस्करों की लोकेशन ट्रैक की गई। उनके संभावित ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी गई। अभियान में पुलिस को सफलता मिली और अलग-अलग जगह से कुल नौ गो तस्कर दबोचे गए। इनमें सब पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गिरफ्तार तस्करों से पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। पुलिस इस आधार पर गो तस्करों के नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि तस्करी की जड़ों को खत्म किया जा सके।

नवंबर में हुई इस बड़ी कार्रवाई ने गो तस्करों में खलबली मचा दी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में अभियान को और तेज किया जाएगा।

कब, किसकी हुई गिरफ्तारी

  • दो नवंबर, राकेश कुशवाहा निवासी तरया लक्षिराम टोला मछार तरयासुजान
  • तीन नवंबर, सुनील राय निवासी चाैपथिया जमसेड़िया तरयासयुजान
  • आठ नवंबर, मुस्तकीम निवासी एचएन 120 दड़ियाल थाना टाडा जिला रामपुर
  • दस नवंबर, नाजिम निवासी बगीचे छोटे मियां थाना गंज जिला रामपुर
  • 15 नवंबर, पिंटू यादव निवासी व थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार
  • 16 नवंबर, सुनील कुशवाहा निवासी बलुआ अफगान थाना भटनी जिला देवरिया
  • 17 नवंबर, अरुण उर्फ राजकुमार रावत निवासी लक्ष्मणपुर सनेथु पुरा थाना पूराकलंदर जिला अयोध्या
  • 18 नवंबर, रेहान निवासी नवीगंज सेवा हास्पिटल के समीप थाना कोतवाली नगर जिला बाराबंकी
  • 19 नवंबर, वेदप्रकाश सिंह उर्फ वेद प्रताप सिंह निवासी दवनहा थाना सेवरही
  • दो अक्टूबर, सुग्रीव कुशवाहा निवासी पकड़ियहवा भैंसहा थाना कसया


गो तस्करी रोकने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा। अक्टूबर से अब तक 10 इनामी गो तस्कर, गैंग्सटर को गिरफ्तार कर पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है। नवंबर में नौ इनामी तस्कर दबोचे गए। पकड़े गए तस्करों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित था।

-केशव कुमार, एसपी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128194