search

हाईप्रोफाइल पार्टियों में MD ड्रग्स की सप्लाई का पर्दाफाश, इंदौर में इवेंट कंपनी संचालक समेत 3 गिरफ्तार

LHC0088 1 hour(s) ago views 708
  

ड्रग्स का गोरखधंधा (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, इंदौर। कनाड़िया पुलिस ने भोपाल और इंदौर में हाईप्रोफाइल पार्टियों में एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का मुख्य संचालक एक इवेंट कंपनी चलाता है और पब, रेस्तरां, बार और फार्महाउस में लड़कियों के माध्यम से ड्रग्स सप्लाई कर रहा था।
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी

सोमवार रात को आबान शकील (कोहेफिजा, भोपाल) को 5 ग्राम MD के साथ गिरफ्तार किया गया। आबान लग्जरी कारों का शौकीन था और पार्टी करने आया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ड्रग्स उसने महालक्ष्मी नगर के बाबा उर्फ वैभव शर्मा से खरीदी थी।

गुरुवार शाम टीआई सहर्ष यादव ने बाबा को सफेद ईको कार में ड्रग्स की डिलीवरी देते हुए पकड़ा। कार में आलिशा उर्फ जैनी (रतलाम) और रिशूजा उर्फ नेहा (मुंबई) भी थीं। तलाशी में दोनों युवतियों के पास ड्रग्स की पुड़िया मिली।

यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर पहुंचे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, भस्म आरती में हुए शामिल, केएल राहुल ने भी बाबा के दरबार में टेका मत्था
हाईप्रोफाइल पार्टियों तक पहुंच

सूत्रों के अनुसार, आलिशा की 56 दुकान पर कपड़ों की शॉप है और वह ड्रग्स सप्लाई करती थी। बाबा के साथ इवेंट और केटरिंग में काम करने वाली युवतियों का संबंध सभ्रांत परिवार के युवाओं से था। आरोपितों ने बताया कि वे रतलाम, मंदसौर और प्रतापगढ़ के तस्करों से MD ड्रग्स खरीदकर पार्टियों में सप्लाई करते थे। बाबा ने स्वीकार किया कि हाईप्रोफाइल पार्टियों में लड़कियों के जरिए ड्रग्स डिलीवरी कराई जाती थी।
शहर भर के पैडलरों से जुड़े तार

गिरोह के तार खजराना के गोल्डन और गुलाबबाग कॉलोनी से सागर उर्फ सैंडो और हेमंत जैन तक जुड़े थे। हेमंत की पत्नी “आंटी” के नाम से ड्रग्स का कारोबार करती थी। इसके अलावा स्कीम-78, महालक्ष्मीनगर, विजयनगर, राजेंद्रनगर, खजराना और श्रीनगर कांकड़ के पैडलर भी बाबा से जुड़े थे। आरोपितों ने अपने लेन-देन की डिटेल छुपाने के लिए इंटरनेट और कॉलिंग ऐप्स का उपयोग किया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151126

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com