मासूम बच्ची में यौनजनित रोड से डॉक्टर भी हैरान।
जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News: बिहार के बक्सर जिले में डेढ़ साल की बच्ची के साथ एक अजीब घटना हुई है, जिसके बाद चिकित्सकों से लेकर पुलिस भी हैरत में डूबी है।
दरअसल, बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर ऐसी बीमारी (यौन रोग) के निशान मिले हैं, जो अमूमन पुरुषों में होती है। इस बीमारी से ग्रसित पुरुष के संसर्ग में आने पर यह महिलाओं को होती है।
यही वजह है कि इस पेचीदा मामले को लेकर पटना एम्स के डॉक्टर से लेकर पटना पुलिस तक सब हैरत में हैं। वहीं, एक खास बात यह भी सामने आई है कि बच्ची का पिता इसी बीमारी से ग्रसित है।
पटना एम्स की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज
मामले में AIIMS Patna की रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना में एफआईआर की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र का है।
करीब डेढ़ साल की बच्ची का शौच साफ करने के क्रम में बच्ची की मां को उसके प्राइवेट पार्ट पर कुछ दाने दिखाई पड़े थे। इन्हें देखकर मां ने बच्ची के पिता को बताया। इसके बाद माता-पिता बच्ची को लेकर स्थानीय डॉक्टर के पास पहुंचे।
एम्स के डॉक्टर भी हैरान
इतनी छोटी बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर को कुछ समझ नहीं आया तो उसके पिता बच्ची को लेकर एम्स पहुंचे। बच्ची की जांच करने के बाद एम्स के डॉक्टर हैरान रह गए।
क्योंकि जिस यौन रोग या बीमारी के लक्षण उन्हें दिखाई दे रहे थे वह प्राय: महिलाओं में रोग से ग्रसित पुरुष संसर्ग में आने से होती है। ऐसे में अब यहां सवाल था कि डेढ़ साल की बच्ची को आखिर यह रोग कैसे हुआ?
बच्ची का पिता भी बीमारी से ग्रसित
ऐसे में एम्स के चिकित्सकों की जांच में बच्ची का पिता भी उसी बीमारी से ग्रसित पाया गया है, जिसकी शिकार डेढ़ साल की मासूम है। मामले को गंभीर पाते हुए डॉक्टरों ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए घटना की सूचना बक्सर पुलिस अधीक्षक को भेज दी।
इस संबंध में बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि एम्स से आई रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना में केस दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है।
मां ने पिता को नहीं माना दोषी: महिला थानाध्यक्ष
वहीं, महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी ने बताया कि बच्ची की मां से पूछताछ में उसने बच्ची के पिता को इसके लिए दोषी मानने से साफ इनकार किया है।
उन्होंने कहा कि मामला काफी पेचीदा होने के कारण गहन अनुसंधान की जरूरत है, ऐसे में इतनी जल्द किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में पिकअप पलटने से 16 साल के लड़के की मौत, सड़क किनारे पड़ा रहा शव और भीड़ ने लूट ली मछली
यह भी पढ़ें- भोजपुर में देसी पिस्टल-कट्टा सहित 5 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और बाइक जब्त |
|