search

दिल्ली-NCR में फिर हवा हुई जहरीली! खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, GRAP-III लागू

cy520520 Yesterday 17:57 views 153
  

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, AQI 354 दर्ज किया गया। जागरण



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने फिर से खतरनाक स्तर छू लिया है। 15 जनवरी को शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (AQI) 343 दर्ज किया गया था, जो आज (16 जनवरी) शाम 4 बजे बढ़कर 354 हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की भविष्यवाणी के अनुसार, धीमी हवाओं, स्थिर वायुमंडल, प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और प्रदूषकों के फैलाव न होने से आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत AQI 400 के पार जाकर \“Severe\“ श्रेणी में प्रवेश कर सकता है।
तत्काल प्रभाव से GRAP के Stage-III लागू

इस बढ़ते खतरे को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की GRAP उप-समिति ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। समिति ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तत्काल प्रभाव से GRAP के Stage-III (\“Severe\“ Air Quality, AQI 401-450) के सभी उपाय लागू करने का निर्णय लिया है। यह proactive कदम है, ताकि स्थिति और बिगड़े नहीं। Stage-III के अलावा पहले से लागू Stage-I और Stage-II के सभी प्रतिबंध भी जारी रहेंगे।

  
हो सकता है ये बदलाव

GRAP Stage-III के तहत प्रमुख उपायों में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, निर्माण गतिविधियों पर सख्ती, स्टोन क्रशर और खनन कार्यों का बंद होना, स्कूलों में कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में पढ़ाई, सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव की संभावना और अन्य स्रोतों से उत्सर्जन कम करने के कड़े कदम शामिल हैं। NCR के सभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन preventive उपायों को तेजी से लागू करें और स्थिति पर लगातार नजर रखें।
NCR के नागरिकों से अपील

CAQM ने NCR के नागरिकों से अपील की है कि वे GRAP के Citizen Charter का पालन करें, जैसे अनावश्यक वाहन उपयोग कम करना, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाना और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से बचना। विशेषज्ञों का मानना है कि मौसमी परिस्थितियां अभी 2-3 दिनों तक प्रतिकूल रह सकती हैं, इसलिए GRAP Stage-III का सख्ती से पालन जरूरी है। यदि AQI और बिगड़ता है तो Stage-IV (\“Severe Plus\“) के उपाय भी विचाराधीन हो सकते हैं।

दिल्लीवासियों को सलाह दी जाती है कि मास्क पहनें, घर से बाहर निकलने से बचें और बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। CAQM स्थिति की समीक्षा जारी रखेगा और आवश्यकता अनुसार आगे के फैसले लेगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी, जनवरी में तीन साल बाद 2.9 डिग्री पर पहुंचा पारा; ठंड से कब मिलेगी राहत?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148890

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com