प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में जिटौली रेलवे पटरी के पास शनिवार रात एक छात्र का शव पड़ा मिला। पीड़ित स्वजन ने पड़ोसी पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित अभी फरार है।
पल्लवपुरम क्षेत्र में रुड़की रोड स्थित मोहल्ला धनपुरा रोशनपुर डौरली निवासी हंसराज उर्फ पप्पू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दस जनवरी की देर शाम वह घर पर खाना खा रहे थे।
तभी रोशनीपुर डोरली निवासी प्रशांत ने उनके बेटे आकाश के मोबाइल पर कॉल की। प्रशांत ने फोन पर कहा कि जल्दी आ जाओ, मैं रेल की पटरी पर मरने जा रहा हूं। यह बात आकाश ने अपने पिता को जाते हुए बताई। कहा कि आकाश सीएनजी पंप के पास पहुंचा तो वहां पर प्रशांत मिला।
पीड़ित हंसराज के अनुसार, कुछ देर बाद चीनू भी उधर से आ रहा था और प्रशांत को देख वह आकाश के बारे में पूछने लगा। जिसे सुन प्रशांत घबरा गया और चीनू को गुमराह करने लगा। चीनू को बताया कि आकाश रेल की चपेट में आया है। जिसके बाद वह भाग गया।
चीनू ने डौरली गांव में सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण और पीड़ित स्वजन मौके पर पहुंचे। आकाश बेसुध पड़ा था, जिसे एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव मोर्चरी पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- गोंडा में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष...बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 3 लोग घायल
पीड़ित स्वजन के मुताबिक, घर से जाते हुए आकाश की जेब में 11 हजार रुपये भी थे। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। |