सुजैन के हाथ से ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने छीना फोन/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही एक-दूसरे से तलाक लेकर अलग हो चुके हों, लेकिन उनकी दोस्ती आज भी बरकरार है। जब भी सुजैन को कोई परेशानी होती है, ऋतिक हमेशा उनके साथ खड़े नजर आते हैं। ऋतिक आज भी सुजैन के माता-पिता को \“मां-पापा\“ ही कहते हैं।
दोनों का रिश्ता काफी सुलझा हुआ है और वे \“को-पेरेंटिंग\“ की बेहतरीन मिसाल पेश करते हैं। हालांकि, इस बीच सुजैन खान का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुजैन अपने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन से फोन पर बात करती नजर आ रही हैं, तभी अर्सलान गोनी उनसे उनका फोन छीन लेते हैं। इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अर्सलान ने क्यों छीना सुजैन से फोन?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अर्सलान गोनी और सुजैन खान एयरपोर्ट से बाहर आते दिख रहे हैं, जहां पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुजैन वीडियो कॉल के जरिए ऋतिक रोशन से बातचीत में व्यस्त हैं। जैसे ही सुजैन का ध्यान इधर-उधर भटकता है, अर्सलान तुरंत उनका फोन ले लेते हैं और पैपराजी को स्क्रीन दिखाते हुए बताते हैं कि वह ऋतिक से बात कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी हारा रेस, तो कर दिया सलमान-ह्रितिक पर केस; हर्जाने की रकम सुन खड़े हो जाएंगे कान!
अर्सलान की इस हरकत पर सुजैन खान भी खिलखिलाकर हंसने लगीं। आपको बता दें कि हाल ही में सुजैन और अर्सलान, ऋतिक रोशन का जन्मदिन मनाकर लौटे हैं। इस वीडियो को वूम्प्ला ने शेयर किया है। View this post on Instagram
A post shared by Voompla (@voompla)
ऋतिक के जन्मदिन पर सुजैन का इमोशनल पोस्ट
इससे पहले सुजैन खान ने ऋतिक रोशन को उनके 52वें जन्मदिन (10 जनवरी 2026) पर बधाई देते हुए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा, “आप हम सबके लिए हमेशा आसमान के चमकते सितारे की तरह रहेंगे। जन्मदिन मुबारक हो रे ... तुम्हें और सबा को ढेर सारा प्यार। आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे। हमारा परिवार हर बुरी नजर से बचा रहे और हमेशा इसी तरह जुड़ा रहे। हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि यूनिवर्स हमें प्रोटेक्ट कर रहा है।“
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 20 दिसंबर 2000 को हुई थी। दोनों ने स्कूल की चली आ रही दोस्ती प्यार में बदली और कपल ने लव मैरिज की। हालांकि, 2014 में ये कपल एक-दूसरे से अलग हो गया। ऋतिक और सुजैन के दो बच्चे रिधान और रेहान है।
यह भी पढ़ें- Krrish 4 के बीच Hrithik Roshan की एक और फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट, 9 साल पहले रिलीज हुई थी थ्रिलर |
|