IMF ने कहा- भारत ने तीसरी तिमाही उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली। जिस अंतरराष्ट्रीय संस्था से पाकिस्तान बार-बार कर्ज मांगता है उसने भारत को दुनिया को आर्थिक इंजन बताया है। दरअसल, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के अनुसार, भारत ग्लोबल इकोनॉमी के लिए एक अहम ग्रोथ इंजन बना हुआ है, और इसका इकोनॉमिक परफॉर्मेंस मजबूत और टिकाऊ बना हुआ है। IMF की प्रवक्ता जूली कोज़ाक ने गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान भारत के बढ़ते महत्व पर ज़ोर दिया।
उन्होंने कहा कि भारत से आए लेटेस्ट आर्थिक डेटा उम्मीद से ज़्यादा मज़बूत रहे हैं, जिससे ग्लोबल ग्रोथ में एक बड़े ड्राइवर के तौर पर देश की भूमिका और मज़बूत हुई है।
भारत पर गलता साबित हुआ IMF का अनुमान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रवक्ता ने कहा, “हमने भारत में जो देखा है, वह यह है कि भारत दुनिया के लिए एक प्रमुख ग्रोथ इंजन है। 2025 में भारत की ग्रोथ को लेक जब हमने आर्टिकल IV स्टाफ रिपोर्ट बनाई थी, तब हमने फिस्कल ईयर 25-26 के लिए 6.6 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान लगाया था, जो मजबूत कंजम्पशन ग्रोथ पर आधारित है।“
जल्द जारी करेंगे संशोधित GDP अनुमान
उन्होंने आगे बताया कि आर्टिकल IV रिपोर्ट जारी होने के बाद से भारत की तीसरी तिमाही की ग्रोथ उम्मीद से ज़्यादा मज़बूत रही है। इस डेवलपमेंट से इस बात की संभावना बढ़ गई है कि IMF जल्द ही भारत के लिए अपनी ग्रोथ के अनुमान को ऊपर की ओर रिवाइज कर सकता है।
जूली कोज़ैक ने कहा, “हमने तब से देखा है कि भारत में तीसरी तिमाही की ग्रोथ उम्मीद से ज़्यादा मज़बूत रही है, और इससे यह संभावना बनती है कि हम आगे चलकर अपने पूर्वानुमान को अपग्रेड करेंगे।“
ये भी पढ़ें- वेनेजुएला के तेल को अमेरिका ने शुरू किया बेचना, 45299087200 रुपये का सौदा होते ही 30% बढ़ गए दाम!
उन्होंने आगे कहा कि IMF आने वाले दिनों में अपना जनवरी का रियल अपडेट जारी करने वाला है, जिसके दौरान भारत के लिए ग्रोथ का संशोधित आंकड़ा घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा जनवरी का रियल अपडेट अगले कुछ दिनों में आने वाला है, इसलिए उस समय हमारे पास भारत के लिए ग्रोथ का संशोधित आंकड़ा होगा।“ |