LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 272
छह जनवरी को भी चोरी के किए गए थे प्रयास, स्कूल की पानी की मोटर चोरी होने से बची. Jagran
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। जेल रोड चौराहा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी में देर रात चोरों ने रसोई का ताला तोड़कर स्कूल के चार बगोने, दो कुकर, बाल्टिया चोरी कर ली। शातिर चोर ने किचन का ताला तोड़ने के लिए पहले स्कूल की पाइपलाइन को काटा, इसके बाद इसी से किचन का ताला तोड़ा।
हल्द्वानी में एक सप्ताह में ही तीन चोरियां हो चुकी हैं। हर दिन चोरी होने से पुलिस की रात की गश्त का भी सवाल उठ रहा है। जेल रोड चौराहा स्थित सीआरसी परिसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिकी विद्यालय स्थित है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमा पंत ने बताया कि इससे पहले भी छह जनवरी को चोर ने स्कूल परिसर में चोरी के प्रयास किए, तब क्लास रूम के भी ताले तोड़े गए। वहीं नल के कनेक्शन भी तोड़ लिए गए ।
जब चोरी की शिकायत लेकर हीरानगर चौकी गए तो वहां पुलिस वालों ने उनसे स्कूल में कुछ चोरी नहीं होने की बात कहकर तहरीर लेने से मना कर दिया। अब 16 जनवरी के दिन ठीक 10 दिन बाद ही चोरों ने दोबारा चोरी कर ली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक गीता आर्य ने कहा कि स्कूल के नल व पाइपलाइन तोड़ने के बाद अब हमने प्लास्टिक की पाइपलाइन फिट कर दी है।
पुलिस को स्कूल में चोरी करने वाले को जल्द पकड़ना चाहिए। सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं जिस पर बच्चों के लिए मिड डे मिल भी बनाना है। कहा कि करीब 25 हजार रुपए के बर्तन चोरी कर लिए गए हैं।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि वह स्कूल में सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा देंगे। सीसीटीवी से चारों ओर का एरिया कवर हो जाएगा। कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी तारा चंद्र को भी मौके पर बुला लिया गया।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में घूम रहे बाइक चोर, एक ही सप्ताह में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइक गायब
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में बाइक चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ी दो बाइकें उड़ाईं |
|