भू-माफिया अविनाश कुमार यादव। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मधेपुरा। मधेपुरा पुलिस की एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में भूमाफिया अविनाश कुमार यादव उर्फ अविनाश आनंद को गिरफ्तार किया गया है।
मधेपुरा थाना क्षेत्र की खोपैती पंचायत निवासी अविनाश यादव की गिरफ्तारी पटना से हुई है। 14 जनवरी की रात पटना से गिरफ्तार किए जाने के बाद 15 जनवरी यानी गुरुवार को उसे मधेपुरा लाया गया।
अविनाश यादव वर्तमान में खोपैती पंचायत का पैक्स अध्यक्ष है। इसके विरुद्ध मधेपुरा थाना में कुल आठ मामले दर्ज हैं। जिसमें पैक्स में गबन, मारपीट कर व जबरन जमीन पर कब्जा करने का केस है।
पांच मामलो में आर्म्स एक्ट की भी धारा लगी है। 2018 से लेकर 2025 के बीच ये सभी मामले दर्ज किए गए हैं। हाल ही में 27 दिसंबर को गांव के ही संतोष सिंह व उनके स्वजन के साथ जमीन विवाद में ही मारपीट की गई थी। जिसमें केस दर्ज कराया गया था। जबरन जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय से संज्ञान लिया।
राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अविनाश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप द्वारा एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये एसटीएफ के सहयोग से बुधवार को छापेमारी कर पटना जिला से उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को मधेपुरा लाया। इसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जगह बदल-बदलकर छिप रहा था अविनाश
एसपी ने बताया कि सदर थाना में दर्ज आठ कांडों का फरार आरोपित भूमाफिया अविनाश कुमार यादव उर्फ अविनाश आनंद गिरफ्तारी की डर से जगह बदल-बदल कर छिप रहा था। इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी थी।
एसआईटी में शामिल सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार, सचिन कुमार व अन्य पुलिस बलों ने अविनाश की गिरफ्तारी को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये छापेमारी शुरू किया। विशेष टीम ने एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी कर पटना जिला से फरार भूमाफिया अविनाश आनंद को 14 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार अविनाश यादव मनबढ़ू किस्म का भूमाफिया है। वर्तमान में वह पैक्स अध्यक्षक भी है। धन बल में सबल है और वह कई कांड को अंजाम दे चुका है। जिस कारण समाज में इसके खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त था। अविनाश की गिरफ्तारी से समाज में भय का माहौल खत्म होगा और अपराध में भी कमी आएगी। |
|