search

फतेहाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासनिक भवन को कराया गया खाली; मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

LHC0088 4 hour(s) ago views 426
  

फतेहाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। फतेहाबाद लघु सचिवालय को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद से प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे उपायुक्त फतेहाबाद की आधिकारिक ई-मेल आईडी dcftb@hry.nic.in पर एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लघु सचिवालय परिसर में बम होने का दावा किया गया था।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। सुरक्षा के मद्देनजर लघु सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल भवन से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। परिसर को पूरी तरह खाली कराते हुए आम जनता की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई।

मौके पर एसडीएम फतेहाबाद राजेश कुमार, सुरक्षा शाखा इंचार्ज सत्यवान, शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सहित पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

धमकी को गंभीरता से लेते हुए लघु सचिवालय की गहन तलाशी की जा रही है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। इसके अलावा हिसार से विशेष जांच टीम को मौके पर बुलाया गया, जो पूरे परिसर की बारीकी से जांच कर रही है। सभी कार्यालय, गलियारे और संदिग्ध स्थानों को खंगाला जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 21 मई 2025 को उपायुक्त की ई-मेल पर इसी तरह की धमकी भरी मेल प्राप्त हो चुकी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि मेल किसने और कहां से भेजी। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है।

फिलहाल, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति सामान्य की जाएगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151048

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com